ETV Bharat / state

International Yoga Day: उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थल पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के दिन भारत सरकार ने 75 हेरिटेज स्थलों को चुना है, जहां पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसका साथ ही योग सत्र के लिए नोडल अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. परमार्थ निकेतन आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे. इस कार्यक्रम में दो हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

International Yoga Day
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 6:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की तैयारियों को तेज कर दिया है. इस साल आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश की 75 हेरिटेज स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हरकी पैड़ी, हरिद्वार को राष्ट्रीय महत्व के उन 75 विशिष्ट स्थलों में चयनित किया है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भारत सरकार के स्तर से आयोजित किया जाएगा.

उत्तराखंड शासन में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. इस दौरान आयुष सचिव पंकज कुमार पांडे ने परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही राज्य के 75 अन्य चयनित स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियां भी जनपद स्तर से पूर्ण किए आने निर्देश दिए गए.

इसके अलावा आयुष और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए सभी हेल्थ और वेलनेस केंद्रों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए हैं. उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी ग्राम प्रधानों के लिए संदेश जारी किया है. उस संदेश को आयुष चिकित्सालयों के माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों तक पहुंचाने और सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किए जाने के निर्देश है.

आयुर्वेद विभाग के निदेशक ने बताया कि आयुर्वेद विभाग अपने अधीन समस्त जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारियों को राज्य के 75 चयनित स्थलों पर 21 जून को योग सत्र आयोजित कराए जाने हेतु बजट जारी कर दिया गया है. कल यानी रविवार को निदेशालय स्तरीय एक टीम योग दिवस के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए परमार्थ निकेतन का दौरा करेगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य की विशिष्ट हस्तियों को निदेशालय ने पत्र भेजकर आमंत्रित किया है.

आप भी जुड़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी जनपदों में 15 से 20 जून तक सुबह 7 से बजे तक सभी जिला मुख्यालयों में कॉमन योगा प्रोटोकोल के अभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनसामान्य tiny.cc/yogaweek2022 पर विजिट कर जुड़ सकते हैं.
पढ़ें- IMA POP के दौरान सेना की वर्दी में संदिग्ध गिरफ्तार, पूछताछ में जुटीं एजेंसियां

उत्तराखंड में 75 चिन्हित स्थल: 75 चिन्हित स्थलों में अल्मोड़ा के 7, बागेश्वर के 5, चमोली में 5, चंपावत में 5, देहरादून में 8, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 8, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 5, उधमनगर में 5 और उत्तरकाशी में 6 स्थल चिन्हित किए गए हैं. साथ ही जिनमें 21 जून को योग सत्र आयोजित कराए के लिए आयुर्वेद विभाग से नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी भी करेंगे प्रतिभाग: 21 जून को परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे. इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न योग संस्थान स्थान, यथा भारतीय योग संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी प्रतिभाग करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की तैयारियों को तेज कर दिया है. इस साल आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश की 75 हेरिटेज स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हरकी पैड़ी, हरिद्वार को राष्ट्रीय महत्व के उन 75 विशिष्ट स्थलों में चयनित किया है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भारत सरकार के स्तर से आयोजित किया जाएगा.

उत्तराखंड शासन में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. इस दौरान आयुष सचिव पंकज कुमार पांडे ने परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही राज्य के 75 अन्य चयनित स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियां भी जनपद स्तर से पूर्ण किए आने निर्देश दिए गए.

इसके अलावा आयुष और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए सभी हेल्थ और वेलनेस केंद्रों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए हैं. उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी ग्राम प्रधानों के लिए संदेश जारी किया है. उस संदेश को आयुष चिकित्सालयों के माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों तक पहुंचाने और सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किए जाने के निर्देश है.

आयुर्वेद विभाग के निदेशक ने बताया कि आयुर्वेद विभाग अपने अधीन समस्त जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारियों को राज्य के 75 चयनित स्थलों पर 21 जून को योग सत्र आयोजित कराए जाने हेतु बजट जारी कर दिया गया है. कल यानी रविवार को निदेशालय स्तरीय एक टीम योग दिवस के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए परमार्थ निकेतन का दौरा करेगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य की विशिष्ट हस्तियों को निदेशालय ने पत्र भेजकर आमंत्रित किया है.

आप भी जुड़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी जनपदों में 15 से 20 जून तक सुबह 7 से बजे तक सभी जिला मुख्यालयों में कॉमन योगा प्रोटोकोल के अभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनसामान्य tiny.cc/yogaweek2022 पर विजिट कर जुड़ सकते हैं.
पढ़ें- IMA POP के दौरान सेना की वर्दी में संदिग्ध गिरफ्तार, पूछताछ में जुटीं एजेंसियां

उत्तराखंड में 75 चिन्हित स्थल: 75 चिन्हित स्थलों में अल्मोड़ा के 7, बागेश्वर के 5, चमोली में 5, चंपावत में 5, देहरादून में 8, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 8, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 5, उधमनगर में 5 और उत्तरकाशी में 6 स्थल चिन्हित किए गए हैं. साथ ही जिनमें 21 जून को योग सत्र आयोजित कराए के लिए आयुर्वेद विभाग से नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी भी करेंगे प्रतिभाग: 21 जून को परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे. इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न योग संस्थान स्थान, यथा भारतीय योग संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी प्रतिभाग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.