ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सोमवार को मिले 8 नए संक्रमित, 18 हुए स्वस्थ, एक की मौत

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 8:49 PM IST

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. देहरादून में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं, नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देश के पर नैनीताल के जॉय विला क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

Uttarakhand Corona Tracker
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार (29 नवंबर) को कोरोना के 8 नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 132 है. देहरादून में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,227 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,408 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: सोमवार को राजधानी देहरादून में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही अन्य 12 जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.

4 जिलों में एक्टिव केस जीरोः उत्तराखंड में बागेश्वर, चंपावत, टिहरी और रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो गया है. यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस 59 है.

नैनीताल का जॉय विला माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित: हल्द्वानी डीआरडीओ अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देश के पर नैनीताल के जॉय विला क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि जॉय विला क्षेत्र के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और अग्रिम आदेशों तक क्षेत्र में किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

19 पुलिस और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए ऋषिकेश पहुंचे 19 पुलिस जवान व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें वापस लौटा दिया गया. वीआईपी ड्यूटी से पहले परमार्थ निकेतन आश्रम में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 400 पुलिसकर्मी और विभागीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी. इनमें से कुल 19 पुलिस जवान और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड आने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट, CM धामी करेंगे हाई लेवल कमेटी की मीटिंग

बॉर्डर पर सख्ती: देश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. ऐसे में शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पहले की तरह सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में यदि कोरोना का कोई भी लक्ष्ण दिखे उनका तत्काल कोरोना टेस्ट किया जाए. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे 14 दिन के आइसोलेट किया जाए. जिले और प्रदेश की सीमा पर कोविड का टेस्ट किया जाए. इसके साथ ही ये आदेश भी जारी किए गए है कि यदि कोई व्यक्ति 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट दिखाता है तो उसका बार्डर पर टेस्ट नहीं किया जाएगा.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 61,803 लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 50,23,387 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार (29 नवंबर) को कोरोना के 8 नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 132 है. देहरादून में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,227 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,408 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: सोमवार को राजधानी देहरादून में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही अन्य 12 जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है.

4 जिलों में एक्टिव केस जीरोः उत्तराखंड में बागेश्वर, चंपावत, टिहरी और रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो गया है. यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस 59 है.

नैनीताल का जॉय विला माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित: हल्द्वानी डीआरडीओ अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देश के पर नैनीताल के जॉय विला क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि जॉय विला क्षेत्र के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और अग्रिम आदेशों तक क्षेत्र में किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

19 पुलिस और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए ऋषिकेश पहुंचे 19 पुलिस जवान व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें वापस लौटा दिया गया. वीआईपी ड्यूटी से पहले परमार्थ निकेतन आश्रम में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 400 पुलिसकर्मी और विभागीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी. इनमें से कुल 19 पुलिस जवान और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड आने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट, CM धामी करेंगे हाई लेवल कमेटी की मीटिंग

बॉर्डर पर सख्ती: देश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. ऐसे में शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पहले की तरह सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में यदि कोरोना का कोई भी लक्ष्ण दिखे उनका तत्काल कोरोना टेस्ट किया जाए. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे 14 दिन के आइसोलेट किया जाए. जिले और प्रदेश की सीमा पर कोविड का टेस्ट किया जाए. इसके साथ ही ये आदेश भी जारी किए गए है कि यदि कोई व्यक्ति 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट दिखाता है तो उसका बार्डर पर टेस्ट नहीं किया जाएगा.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में सोमवार को 61,803 लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 50,23,387 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.

Last Updated : Nov 29, 2021, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.