ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कहर बरपाने लगा कोरोना, AIIMS ऋषिकेश में 8 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के मामले डराने लगे हैं. एम्स ऋषिकेश में भी आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं, आईआईटी रुड़की के अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

coronavirus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 9:15 PM IST

ऋषिकेश/खटीमाः चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल डाल दिए हैं. इसी कड़ी में एम्स ऋषिकेश में 24 घंटे के भीतर आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, IIT रुड़की के अस्पताल में एक डॉक्टर पॉजिटिव मिला है.

पीड़ित परिवार से मिली कांग्रेस.

एम्स ऋषिकेश में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत
एम्स ऋषिकेश में बीते 48 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा 15 लोगों की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 6 स्थानीय लोग भी शामिल हैं. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक, रुड़की निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग डायबिटीज के पेशेंट थे. जिन्हें कुछ दिनों से बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने मे तकलीफ की शिकायत थी. रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: आठ महीने बाद मिला शहीद जवान का शव, पाक बॉर्डर से हुआ था लापता

दूसरा मामला हरिद्वार निवासी 16 साल के किशोर और तीसरा मामला 76 वर्षीय बुजुर्ग का है. कोविड पॉजिटिव मरीजों को खांसी और बुखार की शिकायत थी. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. चौथा मामला सहारनपुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति का है. जिसे उल्टी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. जिसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पांचवां मामला बिजनौर यूपी के रहने वाले 65 बुजुर्ग का है. उन्हें बीते 10 दिनों से सांस लेने में तकलीफ और छाती में दर्द के साथ साथ ​खांसी की शिकायत के साथ हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश में बीती 8 अगस्त को रेफर किया गया था. छठा मामला गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 76 वर्षीया महिला की है, जो डाय​बिटीज व अस्थमा से ग्रसित थी.

सातवां मामला ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग का है, जो कि सेप्टिक शॉक, किडनी रोग और हाईपरटेंशन से ग्रसित थे. आठवां मामला लक्सर निवासी 56 वर्षीया महिला जो ​कि डायबिटीज पेशेंट थी. उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर बीती 10 अगस्त को एम्स ऋषिकेश कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. जिसकी 15 अगस्त की रात मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै निकले कोरोना पॉजिटिव, फेसबुक पर दी जानकारी

पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए जाने के बाद चकरपुर चौकी आम जनता के लिए बंद
खटीमा-चंपावत जिले से लगी चकरपुर पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद चकरपुर चौकी को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. जबकि, चकरपुर पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों और संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही सभी का कोरोना टेस्ट कर आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, संक्रमित पुलिसकर्मी को रुद्रपुर कोरोना केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है.

IIT रुड़की के अस्पताल में डॉक्टर मिला पॉजिटिव
आईआईटी रुड़की के अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में उन्होंने अंतिम बार 9 अगस्त 2020 को उपस्थिति दर्ज कराई थी. उनके संपर्क में आए लोगों को तत्काल संस्थान के अस्पताल में रिपोर्ट करने को कहा गया है. डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद पूरी आईआईटी रुड़की में हड़कंप मचा हुआ है.

पीड़ित परिवार से मिली कांग्रेस
खटीमा के राजीव नगर इलाके में 4 दिन पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत को लेकर कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारिणी मुखर हो गई है. ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव नगर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी बहस भी हुई. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने एसडीम खटीमा को ज्ञापन सौंप लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही खटीमा के कंटेनमेंट जोन में व्यवस्था को दुरस्त करने को कहा.

ऋषिकेश/खटीमाः चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल डाल दिए हैं. इसी कड़ी में एम्स ऋषिकेश में 24 घंटे के भीतर आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, IIT रुड़की के अस्पताल में एक डॉक्टर पॉजिटिव मिला है.

पीड़ित परिवार से मिली कांग्रेस.

एम्स ऋषिकेश में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत
एम्स ऋषिकेश में बीते 48 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा 15 लोगों की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 6 स्थानीय लोग भी शामिल हैं. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक, रुड़की निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग डायबिटीज के पेशेंट थे. जिन्हें कुछ दिनों से बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने मे तकलीफ की शिकायत थी. रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: आठ महीने बाद मिला शहीद जवान का शव, पाक बॉर्डर से हुआ था लापता

दूसरा मामला हरिद्वार निवासी 16 साल के किशोर और तीसरा मामला 76 वर्षीय बुजुर्ग का है. कोविड पॉजिटिव मरीजों को खांसी और बुखार की शिकायत थी. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. चौथा मामला सहारनपुर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति का है. जिसे उल्टी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. जिसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पांचवां मामला बिजनौर यूपी के रहने वाले 65 बुजुर्ग का है. उन्हें बीते 10 दिनों से सांस लेने में तकलीफ और छाती में दर्द के साथ साथ ​खांसी की शिकायत के साथ हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश में बीती 8 अगस्त को रेफर किया गया था. छठा मामला गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 76 वर्षीया महिला की है, जो डाय​बिटीज व अस्थमा से ग्रसित थी.

सातवां मामला ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग का है, जो कि सेप्टिक शॉक, किडनी रोग और हाईपरटेंशन से ग्रसित थे. आठवां मामला लक्सर निवासी 56 वर्षीया महिला जो ​कि डायबिटीज पेशेंट थी. उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर बीती 10 अगस्त को एम्स ऋषिकेश कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था. जिसकी 15 अगस्त की रात मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै निकले कोरोना पॉजिटिव, फेसबुक पर दी जानकारी

पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए जाने के बाद चकरपुर चौकी आम जनता के लिए बंद
खटीमा-चंपावत जिले से लगी चकरपुर पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद चकरपुर चौकी को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. जबकि, चकरपुर पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों और संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही सभी का कोरोना टेस्ट कर आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, संक्रमित पुलिसकर्मी को रुद्रपुर कोरोना केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है.

IIT रुड़की के अस्पताल में डॉक्टर मिला पॉजिटिव
आईआईटी रुड़की के अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में उन्होंने अंतिम बार 9 अगस्त 2020 को उपस्थिति दर्ज कराई थी. उनके संपर्क में आए लोगों को तत्काल संस्थान के अस्पताल में रिपोर्ट करने को कहा गया है. डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद पूरी आईआईटी रुड़की में हड़कंप मचा हुआ है.

पीड़ित परिवार से मिली कांग्रेस
खटीमा के राजीव नगर इलाके में 4 दिन पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत को लेकर कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारिणी मुखर हो गई है. ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव नगर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी बहस भी हुई. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने एसडीम खटीमा को ज्ञापन सौंप लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही खटीमा के कंटेनमेंट जोन में व्यवस्था को दुरस्त करने को कहा.

Last Updated : Aug 16, 2020, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.