देहरादूनः कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल के चलते सचिवालय में आज सुबह से ही सन्नाटा पसरा है, तो वहीं सचिवालय में लगाई जाने वाली बायोमैट्रिक अटेंडेंस में 1,200 एक्टिविज्म में केवल 356 की उपस्थिति लगी है.
इससे साफ होता है कि सचिवालय में हड़ताल का 75 फीसदी असर देखने को मिला. पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ जहां एक तरफ सामान्य और ओबीसी वर्ग के कर्मचारी आज से बेमियादी हड़ताल पर हैं, तो वहीं एसटी-एससी वर्ग के कर्मचारियों ने काम करने का फैसला लिया है. उत्तराखंड सचिवालय की बात करें तो आज सुबह से ही सचिवालय में सन्नाटा पसरा है. सचिवालय में लगने वाली बायोमैट्रिक अटेंडेंस में आज केवल 25 फीसदी कर्मचारी ही उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंः कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर सरकार सख्त, जारी किया 'नो वर्क नो पे' का ऑर्डर
सचिवालय की बायोमैट्रिक सिस्टम के अनुसार 1,200 एक्टिव कर्मचारियों में से आज केवल 356 कर्मचारियों ने उपस्थिति लगाई है. इससे साफ होता है कि सचिवालय में हड़ताल का 75 फीसदी असर है. वहीं, दूसरी तरफ सुबह 10 बजे शुरू होने वाली हड़ताल से दो घंटे पहले 8 बजे से ही 'नो वर्क नो पे' का आदेश जारी कर कर्मचारियों ने सरकार को आंख दिखाने का काम किया. इससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति गुस्से का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में अंदेशा है आने वाले समय में कर्मचारियों का प्रदर्शन और भी उग्र रुप ले सकता है.