देहरादून: देशभर में आज 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही देशवासी आज देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखे. उत्तराखंड में भी गणतंत्र का जश्न जमकर मनाया गया. प्रदेश के अलग अलग जिला मुख्यालयों में सरकारी कार्यालयों, राजनैतिक दलों और स्कूलों में तिरंगा फहराया गया. स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकालते हुए गणतंत्र का संदेश देते नजर आये. राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने मुख्य समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां तिंरगा फहराकर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने भी अपने आवास पर तिरंगा फहराया.
देहरादून के परेड ग्राउंड में हुआ मुख्य कार्यक्रम: 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सबका मन मोहा. इस अवसर पर सीआरपीएफ, आईटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों सहित एनसीसी की टुकड़ियों ने परेड करते हुए राज्यपाल को सलामी दी. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तिरंगा फहराया. समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेता भी उपस्थित रहे.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित: गणतंत्र दिवस के मौके पर मसूरी के लंढौर बाजार के सर्वे चौक पर नगर पालिका परिषद ने कार्यक्रम आयोजित किये. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शिरकत की. गंणतंत्र दिवस पर मसूरी की स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया.इस मौके पर नगर पालिका परिषद ने मसूरी में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच लोग जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाचार्य अनुज तायल और शिक्षक उदित शाह, स्वच्छता के क्षेत्र में विनोद कुमार, फायर सर्विस से एलएफएम कलमी राम पुलिस विभाग से कांस्टेबल सुधांषु चौधरी और आईटीबीपी से आरओ धर्मेंद्र भंडारी को सम्मानित किया गया. सद्भावना मसूरी की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार विजेन्द्र पुंडीर को सम्मानित किया गया.
रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी ने ली परेड की सलामी: रुद्रप्रयाग में भी गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. गुलाबराय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तिरंगा फहराया. साथ ही उन्होंने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. डीएम ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाए दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा जनपद धार्मिक व साहसिक पर्यटन का केन्द्र है, जहां लाखों तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आते हैं. जनपद वासियों का आजीविका एवं आर्थिकी से जुडा हुआ है. यहां आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार एवं उनका अतिथि देवों भवः की परम्परा से स्वागत एवं सत्कार करें, ताकि जनपद की छवि बेहतर बने. गणतंत्र के अवसर पर विभिन्न विभागों ने विकास योजनाओं की झांकी निकाली गई. साथ ही पुलिस परेड में प्रथम स्थान सशस्त्र बल के प्लाटून कमाण्डर दिनेश सिंह, द्वितीय स्थान पर एनसीसी कैडेट अभिषेक तथा तृतीय स्थान भारतीय सेना बैण्ड के प्रभारी लक्ष्मण सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें-Kedarnath Dham: 5 फीट बर्फ के बीच केदारनाथ में ITBP के हिमवीरों ने फहराया तिरंगा
पौड़ी मुख्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस: पौड़ी मंडल मुख्यालय में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. कमिश्नर मुख्यालय में गढ़वाल कमिश्नर व डीआईजी गढ़वाल और डीएम ने तिरंगा फहराया. इस दौरान देश की अखंडता और एकता की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर पुलिस समेत विभिन्न विभागों की ओर से कंडोलिया मैदान में परेड व झांकियों का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया.पौड़ी में आयुक्त सुशील कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूदी देने वाले अमर शहीदों को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया. डीआईजी कार्यालय में डीआईजी केएस नग्याल ने भी तिरंगा फहराया. कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्याक्रम में डीएम डा आशीष चैहान ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने सभी को देश की अखंडता और एकता की शपथ दिलाई. पौड़ी के ऐतिहासिक मैदान कंडोलिया में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस बल के द्वारा परेड का आयोजन किया गया. जिसमें होमगार्ड, स्वास्थ्य, बाल विकास, वन तथा समाज कल्याण, उद्योग, उद्यान समेत विभिन्न विभागों की ओर से झांकी निकालकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी.
पढ़ें- Ramdev on Pakistan: गणतंत्र दिवस पर गरजे बाबा रामदेव, बोले- जल्दी ही पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे
पुलिस लाइन रुद्रपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन: उधम सिंह नगर के पुलिस लाइन रुद्रपुर में भी 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस प्रशासन, पीएसी, होमगार्ड और एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया. इसके अलावा विभिन्न विभागों की झाकियों को परेड में शामिल किया गया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने बेहतर काम करने वाले जनपद पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित सरहद में अपनी शहादत देने वाले जवानों के परिजनों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व में अपना डंका बजा रहा है. 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
पढ़ें- Uttarakhand Tableau in Republic Day: कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की मानसखंड झांकी की रही धूम
काशीपुर में गणतंत्र दिवस की धूम: काशीपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा काशीपुर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने तिरंगा फहराया. नगर निगम काशीपुर के कार्यालय में नगर निगम की महापौर उषा चौधरी और मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय तथा सहायक नगर आयुक्त तथा नगर निगम कर्मचारियों ने तिरंगा फहराया. इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. इस दौरान नगर निगम काशीपुर के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस मौके पर नगर निगम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. काशीपुर के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये गये.