ETV Bharat / state

ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे योजना के लिए 73 गांव अधिसूचित - Tracking Traction Center Home Stay Scheme in Uttarakhand

ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे योजना के तहत पर्यटन विभाग ने प्रदेश भर के 73 गांवों को अधिसूचित किया है.

73-villages-notified-for-tracking-traction-center-home-stay-scheme
ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे योजना के लिए 73 गांव अधिसूचित
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 8:11 PM IST

देहरादून: कोरोना से प्रभावित हुए पर्यटन उद्योग(tourism industry) को पटरी पर लाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग (tourism department) ने काम शुरू कर दिया है. दूसरी लहर के दौरान नए संक्रमण के मामले में कमी के चलते पर्यटकों को बेहतर व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए वर्ककेशन व ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे (Tracking Traction Center Home Stay) जैसी योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर (Tourism Secretary Dilip Jawalkar) के दिशा निर्देशों में इस योजना के तहत अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुन्डीर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जो उत्तरकाशी के अगोड़ा गांव में तैयार होने वाले मॉडल सामुदायिक केंद्र का 28 जून को स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें- 23 साल की उम्र में शहीद हो गया उत्तराखंड का लाल, जल्द होने वाली थी शादी

उत्तराखंड में पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे योजना चलाई जा रही है. योजना के तहत प्रदेश के छह जिलों के 13 डेस्टिनेशन में 73 गांवों को अधिसूचित किया गया है. ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में होम स्टे के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जा रही है.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हुए पर्यटन सेंक्टर को पुर्नजीवित करने के लिए पर्यटन विभाग प्रतिबद्ध है. वर्ककेशन योजना के जरिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटक अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के साथ यहां के शांत व स्वच्छ वातावरण में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं.

पढ़ें- ओवैसी की पार्टी से नहीं है कोई गठबंधन, यूपी-उत्तराखंड में BSP अकेली लड़ेगी विधानसभा चुनाव : मायावती

पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और योजना को प्रोत्साहित करने के लिए 28 जून को अधिकारी अगोड़ा गांव का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. योजना के तहत सहायता देकर सरकार स्थानीय व्यक्तियों को सशक्त कर रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कोविड काल में रोजगार की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह योजना सार्थक सिद्ध होगी. टीम का नेतृत्व करने वाले अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुन्डीर ने बताया कि योजना के तहत उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में अगोड़ा ट्रैकिंग सेंटर में मॉडल के रूप में सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा.

पढ़ें- कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: आरोपी कंपनी के प्रतिनिधि की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल, विपक्ष हमलावर

सामुदायिक केंद्र में पर्यटकों के लिए स्वास्थ्य जांच केंद्र व खोज एवं बचाव की सुविधा के साथ ट्रेकिंग के लिए प्रयोग होने वाले उपकरणों को रखने के लिए कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही केंद्र में पर्यटकों को स्वच्छ जल व स्वच्छ शौचालय की भी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया अधिसूचित किए इन गांवों के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. वहां के चयनित आवेदकों को अटैच्ड टॉयलेट सहित नए कक्षों के निर्माण को प्रति कक्ष 60 हजार और पूर्व से निर्मित कक्षों की साज-सज्जा के लिए 25 हजार रुपये प्रति कक्ष के हिसाब से राज सहायता दी जाएगी.

पढ़ें-'मन की बात' में बोले पीएम : टीका न लेना खतरनाक, भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहें

आर्थिक सहायता से लाभार्थी छह कक्षों का निर्माण व साज-सज्जा कर सकते हैं. मूल्यांकन समिति के परीक्षण के बाद डीएम की संस्तुति पर अनुदान राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. उन्होंने कहा इस योजना का उद्देश्य ट्रैकिंग टूरिज्म की संभावनाओं वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए आवासीय सुविधाएं जुटाना और साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाइयां प्रदान करना है. इसी क्रम में मंगलवार 29 जून को गठित की गयी टीम टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने हेतु आस-पास के चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करेगी.

देहरादून: कोरोना से प्रभावित हुए पर्यटन उद्योग(tourism industry) को पटरी पर लाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग (tourism department) ने काम शुरू कर दिया है. दूसरी लहर के दौरान नए संक्रमण के मामले में कमी के चलते पर्यटकों को बेहतर व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए वर्ककेशन व ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे (Tracking Traction Center Home Stay) जैसी योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर (Tourism Secretary Dilip Jawalkar) के दिशा निर्देशों में इस योजना के तहत अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुन्डीर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जो उत्तरकाशी के अगोड़ा गांव में तैयार होने वाले मॉडल सामुदायिक केंद्र का 28 जून को स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

पढ़ें- 23 साल की उम्र में शहीद हो गया उत्तराखंड का लाल, जल्द होने वाली थी शादी

उत्तराखंड में पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे योजना चलाई जा रही है. योजना के तहत प्रदेश के छह जिलों के 13 डेस्टिनेशन में 73 गांवों को अधिसूचित किया गया है. ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में होम स्टे के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जा रही है.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित हुए पर्यटन सेंक्टर को पुर्नजीवित करने के लिए पर्यटन विभाग प्रतिबद्ध है. वर्ककेशन योजना के जरिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटक अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के साथ यहां के शांत व स्वच्छ वातावरण में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं.

पढ़ें- ओवैसी की पार्टी से नहीं है कोई गठबंधन, यूपी-उत्तराखंड में BSP अकेली लड़ेगी विधानसभा चुनाव : मायावती

पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और योजना को प्रोत्साहित करने के लिए 28 जून को अधिकारी अगोड़ा गांव का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. योजना के तहत सहायता देकर सरकार स्थानीय व्यक्तियों को सशक्त कर रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कोविड काल में रोजगार की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह योजना सार्थक सिद्ध होगी. टीम का नेतृत्व करने वाले अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुन्डीर ने बताया कि योजना के तहत उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में अगोड़ा ट्रैकिंग सेंटर में मॉडल के रूप में सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा.

पढ़ें- कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: आरोपी कंपनी के प्रतिनिधि की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल, विपक्ष हमलावर

सामुदायिक केंद्र में पर्यटकों के लिए स्वास्थ्य जांच केंद्र व खोज एवं बचाव की सुविधा के साथ ट्रेकिंग के लिए प्रयोग होने वाले उपकरणों को रखने के लिए कक्ष उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही केंद्र में पर्यटकों को स्वच्छ जल व स्वच्छ शौचालय की भी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया अधिसूचित किए इन गांवों के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. वहां के चयनित आवेदकों को अटैच्ड टॉयलेट सहित नए कक्षों के निर्माण को प्रति कक्ष 60 हजार और पूर्व से निर्मित कक्षों की साज-सज्जा के लिए 25 हजार रुपये प्रति कक्ष के हिसाब से राज सहायता दी जाएगी.

पढ़ें-'मन की बात' में बोले पीएम : टीका न लेना खतरनाक, भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहें

आर्थिक सहायता से लाभार्थी छह कक्षों का निर्माण व साज-सज्जा कर सकते हैं. मूल्यांकन समिति के परीक्षण के बाद डीएम की संस्तुति पर अनुदान राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. उन्होंने कहा इस योजना का उद्देश्य ट्रैकिंग टूरिज्म की संभावनाओं वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए आवासीय सुविधाएं जुटाना और साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाइयां प्रदान करना है. इसी क्रम में मंगलवार 29 जून को गठित की गयी टीम टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने हेतु आस-पास के चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.