उत्तराखंड: 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर हिन्दुस्तान का विहंगम दृश्य देखने को मिला. यहां भारत की ताकत, शौर्य और बहादुरी की झलक देखने को मिली. उत्तराखंड में भी जोश और देशभक्ति के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. गणतंत्र दिवस परेड देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी.
गैरसैंण में ध्वजारोहण
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में ध्वजारोहण किया है. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 10 लाख रुपए दान देने वाली चमोली की देवकी भंडारी को सम्मानित किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विद्यालयों के 10 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया और प्रत्येक छात्र को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की.
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस
मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ब्रिगेडियर डॉ. रामनिवास ने ध्वजारोहण किया गया और परेड की सलामी ली. ब्रिगेडियर डॉ. रामनिवास ने अपने संबोधन में अकादमी के अधिकारियों एवं जवानों को गणतंत्र दिवस एवं देश के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराते आन-बान-शान के साथ देश के लिए काम करने को संकल्प दिलाया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' ने मोह लिया मन
अल्मोड़ा में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. परेड की सलामी विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने ली. इस दौरान अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी व राजनीतिक दलों से जुड़े लोग मौजूद रहे.
चंपावत में गणतंत्र दिवस
विधायक कैलाश गहतोड़ी ने टनकपुर के नगर पालिका मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार के साथ सैकड़ों क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम में शिरकत की.
डोईवाला में जवानों में दिखाया करतब
डोईवाला के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. एयरपोर्ट पर निदेशक डीके गौतम ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने करतब भी दिखाए.
काशीपुर में झंडारोहण
काशीपुर अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. नगर निगम परिसर में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, स्कूली बच्चों ने रैली भी निकाली.
रुद्रपुर में झंडारोहण
रुद्रपुर पुलिस लाइन में भी 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. परेड के दौरान विभिन्न विभागों की झांकियों की प्रदर्शनी भी दिखाई गई. इस दौरान डीएम ने पुलिसकर्मियों एवं जिले के तमाम विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें: 72वां गणतंत्र दिवस: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, सीएम ने भी फहराया तिरंगा
देहरादून एसएसपी ने किया झंडारोहण
देहरादून पुलिस लाइन में भी एसएसपी योगेंद्र रावत ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सभी पुलिस कर्मचारी और अधिकारीगण उपस्थित रहे. ध्वजारोहण करने के पश्चात एसएसपी योगेंद्र रावत ने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान सभी पुलिस कर्मचारियों से अपने कार्यों के प्रति ईमानदार और पारदर्शी रहते हुए कर्तव्य पालन करने को कहा.
ऋषिकेश एम्स में झंडारोहण
ऋषिकेश एम्स में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने से ही देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्पित होने की आवश्यकता है. साथ ही सभी लोगों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी ध्यान में रखना होगा.
पिथौरागढ़ में मनाया गया गणतंत्र दिवस
पिथौरागढ़ में भी 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने परेड की सलामी ली. साथ ही बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया. परेड के दौरान आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस, एनसीसी और एसडीआरएफ के दस्तों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया.
रुद्रप्रयाग में मनाया गया गणतंत्र दिवस
रुद्रप्रयाग में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुलाबराय मैदान में आयोजित किया गया. जहां जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा ध्वज फहराने के पश्चात परेड की सलामी ली गई. परेड में पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी आदि की टुकड़ी शामिल थीं. इसके पश्चात जिले के विकास को विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत की गई.
मसूरी में मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लंढौर चौक पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में विधायक गणेश जोशी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.