देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 61 नए मरीज (Uttarakhand corona cases) मिले हैं. जबकि 115 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 449 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 4.05% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,03,283 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 98,786 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.65% है. वहीं, इस साल अब तक 321 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 19 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 8, चमोली में 3, चंपावत में 1, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 24, पौड़ी में 5, पिथौरागढ़ में 6, टिहरी में 1 और यूएसनगर में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः लंबे समय तक कोरोना से बीमार लोगों पर दो साल बाद तक इन गंभीर बीमारियों का रहता है खतरा
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 16,838 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,65,558 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,53,114 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,31,193 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.