ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश से हाहाकार, अब तक 7 की मौत, 263 सड़कें बंद

उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण प्रदेश में लोगों की 7 मौत हुई. जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.

7 people died due to rain in Uttarakhand
उत्तराखंड में आफत की बारिश
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 10:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के तीन जिलों पौड़ी, टिहरी और देहरादून में आफत की बारिश ने जमकर भारी तबाही (Rain wreaks havoc in Uttarakhand) मचाई है. इस आफत की बारिश ने ना सिर्फ कई जिंदगियां छीन ली. बल्कि सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. तीनों जिलों में अलग-अलग क्षेत्रों में बादल फटने से नदी व बरसाती नाले उफान पर हैं. मलबे की चपेट में आकर अभी तक सात लोगों की मौत (6 died in debris in Uttarakhand) हो गई है, जबकि 13 लोग लापता हैं. इसके साथ ही 12 लोग घायल भी हो गए हैं. इस घटना में 42 पशुओं की मौत भी हुई है.

भारी बरसात में देहरादून में एक मोटर पुल भी टूट (Motor bridge broke down in Dehradun due to rain) गया है. प्रभावित जिलों में 50 से अधिक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बड़े पैमाने पर कृषि भूमि का कटाव हुआ है. इन तीनो जिलों में हुई भारी बारिश के चलते 263 सड़कें बंद हो गई है. जिसमें 105 पीडब्लूडी, 13 स्टेट हाईवे, 144 पीएमजीएसवाई के साथ ही एक एनएच सड़क बंद हुई है. हालांकि, अभी भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं.

उत्तराखंड में आफत की बारिश

पढ़ें- उत्तराखंड में बादलफाड़ मुसीबत, सड़क से लेकर कस्बे तक डूबे, कहीं मकान ढहे तो कहीं गाड़ियां बहीं

बारिश का सबसे अधिक असर देहरादून और नई टिहरी के सीमा क्षेत्र मालदेवता में रहा. यहां बादल फटने जैसे हालात थे. मालदेवता, सरखेत, तिमली, भैंसवाड़ा, मानसिंहवाला, सेरकी, छमरोली में कई मकान मलबे से पट गए. जिले में सात लोग लापता हो गए हैं, जबकि 12 लोगो के घायल होने की खबर है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली व पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. कुमाऊं में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. कई जगह मार्ग बंद हो गए. कहीं पुल क्षतिग्रस्त हुए तो कहीं मकान गिर गए हैं.

पहाड़ से मैदान तक बारिश से हाहाकार.

देहरादून: उत्तराखंड के तीन जिलों पौड़ी, टिहरी और देहरादून में आफत की बारिश ने जमकर भारी तबाही (Rain wreaks havoc in Uttarakhand) मचाई है. इस आफत की बारिश ने ना सिर्फ कई जिंदगियां छीन ली. बल्कि सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. तीनों जिलों में अलग-अलग क्षेत्रों में बादल फटने से नदी व बरसाती नाले उफान पर हैं. मलबे की चपेट में आकर अभी तक सात लोगों की मौत (6 died in debris in Uttarakhand) हो गई है, जबकि 13 लोग लापता हैं. इसके साथ ही 12 लोग घायल भी हो गए हैं. इस घटना में 42 पशुओं की मौत भी हुई है.

भारी बरसात में देहरादून में एक मोटर पुल भी टूट (Motor bridge broke down in Dehradun due to rain) गया है. प्रभावित जिलों में 50 से अधिक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बड़े पैमाने पर कृषि भूमि का कटाव हुआ है. इन तीनो जिलों में हुई भारी बारिश के चलते 263 सड़कें बंद हो गई है. जिसमें 105 पीडब्लूडी, 13 स्टेट हाईवे, 144 पीएमजीएसवाई के साथ ही एक एनएच सड़क बंद हुई है. हालांकि, अभी भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं.

उत्तराखंड में आफत की बारिश

पढ़ें- उत्तराखंड में बादलफाड़ मुसीबत, सड़क से लेकर कस्बे तक डूबे, कहीं मकान ढहे तो कहीं गाड़ियां बहीं

बारिश का सबसे अधिक असर देहरादून और नई टिहरी के सीमा क्षेत्र मालदेवता में रहा. यहां बादल फटने जैसे हालात थे. मालदेवता, सरखेत, तिमली, भैंसवाड़ा, मानसिंहवाला, सेरकी, छमरोली में कई मकान मलबे से पट गए. जिले में सात लोग लापता हो गए हैं, जबकि 12 लोगो के घायल होने की खबर है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली व पानी की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. कुमाऊं में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. कई जगह मार्ग बंद हो गए. कहीं पुल क्षतिग्रस्त हुए तो कहीं मकान गिर गए हैं.

पहाड़ से मैदान तक बारिश से हाहाकार.
Last Updated : Aug 21, 2022, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.