देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 7 नए मरीज (Uttarakhand corona cases) मिले हैं. जबकि, 38 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 131 रह गई है. वहीं, एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.66% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,04,065 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 99,833 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.93% है. वहीं, इस साल अब तक 333 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 3 और नैनीताल में 2 नये कोरोना केस मिला है. इसके अलावा उधम सिंह नगर में 2 कोरोना मरीज मिले हैं.