देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर लोगों में खौफ है. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, देहरादून में 7 महीने के बच्चे ने 12 दिन में कोरोना से जंग जीती है.
पढ़ें: कोरोना की वजह से होटल- रिसॉर्ट व्यवसाय ठप, कारोबारी चिंतित
बता दें कि, देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में बेहद गंभीर अवस्था में पहुंचे 7 महीने के बच्चे को यहां की टीम की मेहनत के चलते आखिरकार बचा लिया गया. यह बच्चा कोरोना संक्रमित था. इसे करीब 2 हफ्ते पहले पोंटा से देहरादून के लिए रेफर किया गया था.
इसके बाद दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की टीम ने इस बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा और इसका इलाज शुरू किया. खास बात यह है कि इस बच्चे को निमोनिया की भी शिकायत हो गई थी. इतनी खराब अवस्था के बावजूद बेहतर चिकित्सा की बदौलत बच्चे ने 12 दिन में ही कोरोना को हरा दिया. अच्छी बात यह है कि इस बच्चे की अब सभी रिपोर्ट संतोषजनक पाई गई हैं. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल से घर भेज दिया गया है.