देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को दो आईएएस अधिकारियों की तबादला किया गया है. वहीं चार आईएएस अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है. पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) अंशुल सिंह को हरिद्वार का नया डिप्टी कलेक्टर बनाय गया है. वहीं हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन को नैनीताल का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
![uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8539747_663_8539747_1598271715736.png)
इन अधिकारियों के कामकाज में हुआ फेरबदल
- इसके अलावा आईएएस मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव बाह्य सहायतित परियोजनाएं (ईएपी) की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही वे ग्राम्य विकास, सूक्ष्म-लघु और मध्यम उद्योग समेत कई जिम्मेदारी पहले से ही संभाल रही हैं.
- वहीं आईएएस आनंद वर्द्धन से बाह्य सहायतित परियोजनाएं (ईएपी) की जिम्मेदारी वापस ली गई है.
- आईएएस शैलेश बगौली से भी परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं (यूईएपीयूडीआरपी) की जिम्मेदारी वापस ली गई है. उनकी जगह ये जिम्मेदारी आईएएस एसए मुरुगेशन को दी गई है.
- अपर सचिव आईएएस कैप्टन आलोक शेखर तिवारी से अपर सचिव वैकल्पिक ऊर्जा और ऊर्जा विभाग से हटाकर उन्हें अपर सचिव शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.