देहरादून: राजधानी के दून महिला अस्पताल में 7 दिन के बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया है. बच्चे की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं कोविड-19 टेस्ट के लिए बच्चे का सैंपल लैब भेजा गया है.
बीते 13 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चलते सील हुई भगत सिंह कॉलोनी की एक गर्भवती महिला को दून महिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. 4 दिन अस्पताल में रहने के बाद 17 अप्रैल को महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन अचानक बच्चे में आई उल्टी की समस्या के चलते परिजन बच्चे को दून महिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पीपीई किट के लिए कमेटी गठित करने के आदेश, ड्रग डिपार्टमेंट ने डीजी हेल्थ को सौंपी रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महिला के हॉटस्पॉट क्षेत्र की होने के चलते उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था और उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस मामले में अब एहतियात बरत रहा है.