देहरादून: राजधानी देहरादून के एक शख्स के साथ शादी के नाम पर 66 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. सहस्त्रधारा रोड निवासी अनिल उनियाल ने थाना रायपुर में तहरीर देकर शिकायत की है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
पीड़ित अनिल उनियाल ने पुलिस को 22 अगस्त को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने जून महीने में शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया था. साइट पर अनिल का मैच एक इंग्लैंड की रहने वाली महिला रेणु सीजर के साथ हुआ था. उसके बाद दोनों में साइट पर बात होनी शुरू हो गई और महिला भारत आने के लिए तैयार हो गई.
18 अगस्त को महिला ने अनिल को बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. महिला ने कहा कि वह अपने साथ बहुत सारे गहने लाई है. महिला ने क्रेडिट कार्ड न चलने का बहाना बनाकर ज्वेलरी का टैक्स चुकाने के लिए 49,800 रुपए की मांग की. पीड़ित ने महिला की बातों में आकर रुपये दे दिए.
पढ़ें- उत्तराखंड विस का मॉनसून सत्र: पहले दिन की कार्यवाही शुरू, लाया गया शोक प्रस्ताव
कुछ देर बाद महिला ने अनिल को कहा कि उसका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए उसे एयरपोर्ट पर रुकना पड़ेगा. इसके लिए महिला ने अनिल से 16,800 रुपए की मांग की. अनिल ने दोबारा रुपए दे दिए. इसके बाद महिला ने दो हजार डॉलर की मांग की, तो पीड़ित को शक हो गया. पीड़ित ने शक के आधार पर जब जानकारी की तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है. महिला ने पीड़ित के साथ कुल 66,600 रुपए की ठगी कर डाली.
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही पुलिस पीड़ित पर आये फोन नंबरों की जांच में जुट गई है और अग्रिम कार्रवाई जारी है.