देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे हैं. शनिवार को भी कोरोना (corona case in uttarakhand) के 619 नए केस आए हैं. वहीं 2531 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 16 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा 17 मरीजों की मौत पहले हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने शनिवार को दी है. इन 17 मौतों में 16 हरिद्वार और एक यूएस नगर की है.
कोरोना के 619 नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घट 17,305 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 91.03% तक पहुंच गई है. हालांकि डेथ रेट अभी भी2.00 % है, जो चिंता का विषय है. प्रदेश में अभीतक कुल 6664 लोगों की कोरोना (uttarakhand covid news) से मौत हो चुकी है. सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.76% है.
वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,33,578 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,03,659 स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो शनिवार को कुल 34,497 को टीका लगा. इसके अलावा प्रदेश में अभीतक 6,86,926 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं 18+ वाले 3,15,472 को अभीतक वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है.