देहरादून: लोगों की लापरवाही से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता हुआ दिख रहा है. बीते चार दिनों से मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. बुधवार 28 जुलाई को कोरोना से 60 नए मामले सामने आए है. वहीं 46 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या 672 है.
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के पीक पर जाने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही थी. प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर गिरकर .04 पर आ गई थी. लेकिन पिछले चार दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. बीते शुक्रवार 23 जुलाई को प्रदेश में कोरोना से 11 नए मरीज मिले थे.
पढ़ें- उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर HC ने लगाई रोक, डेथ ऑडिट रिपोर्ट पर मांगा जवाब
शनिवार को ये संख्या बढ़कर 33 हो गई थी. वहीं रविवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई थी. सोमवार को 54 नए केस मिले. हालांकि मंगलवार को 43 ही नए मामले सामने आए थे, लेकिन बुधवार को एक बार फिर नए कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया. ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना के मामले जरूर कुछ समय से लिए कम हुए हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. इसीलिए लोगों को कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,41,934 मरीज मिले हैं. इसमें से 3,27,864 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अभीतक कुल 7,361 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.22% है. वहीं रिकवरी रेट 95.89% है.
बुधवार को सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर जिले में 13, देहरादून में 10, नैनीताल में 8, अल्मोड़ा में 7, पिथौरगाढ़ में 6, चंपावत में 5, उत्तरकाशी में 3, रुद्रप्रयाग में 2, पौड़ी व टिहरी में एक मरीज मिला है. बागेश्वर और चमोली में कोरोना को कोई भी नया केस नहीं मिला है.