ETV Bharat / state

अक्टूबर में होगा मुंबई में बने उत्तराखंड भवन का उद्घाटन, कई मायनों में इमारत है बेहद खास

नवी मुंबई में 60 करोड़ की लागत से बनकर उत्तराखंड भवन तैयार हो गया है. सीएम त्रिवेंद्र रावत अक्टूबर में इसका उद्घाटन करेंगे.

uttarakhand bhawan in Mumbai
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 5:56 PM IST

देहरादून: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी अब उत्तराखंड का अपना भवन बनकर तैयार हो गया है. नवी मुंबई में 60 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस शानदार पांच मंजिला इमारत को अक्टूबर माह में उद्घाटन के बाद खोल दिया जाएगा. इसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र करेंगे. साल 2003-04 से लंबित इस भवन में बहुत सी खास बाते हैं.

नवी मुंबई में स्थित उत्तराखंड भवन.

उत्तराखंड की पहली निर्वाचित एनडी तिवारी सरकार ने साल 2003-04 में नवी मुंबई में जिस उत्तराखंड भवन प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, वो बन कर तैयार हो गया है. इस इमारत के निर्माण की चाल शुरुआती सालों में भले ही काफी सुस्त रही हो लेकिन साल 2009 के बाद इसके निर्माण में तेजी आई थी. बता दें, अक्टूबर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भवन का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद अब उत्तराखंड से मुंबई जाने वाले माननीयों के अलावा तमाम राज्य अतिथियों को होटलों में नहीं बल्कि अपने प्रदेश की शैली में बने इस भवन में रहने का मौका मिलेगा.

उत्तराखंड भवन कई मायनो में खास
नवी मुंबई में बनकर तैयार हुआ उत्तराखंड भवन बेहद खास इसलिए है, क्योंकि इसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखती है. मुख्यमंत्री आवास की ही तरह इस भवन की निर्माण की शैली भी पूरी तरह से पहाड़ी है. भवन का ऊपरी पोर्च हनोल में स्थित महासू देवता के मंदिर से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. भवन की छत और खंभे भी उत्तराखंड के मंदिरों की शैली से लिए गए हैं. भवन का टॉप बद्रीनाथ मंदिर की तरह दिखता है, जबकि दीवारें पहाड़ी शैली की तरह बनाई गई हैं.

भवन में 40 कमरे
इस इमारत में टॉप फ्लोर में सारे स्वीट्स मौजूद हैं, जोकि केवल मुख्यमंत्री, गवर्नर, मुख्य सचिव सहित बेहद खास मेहमानों के लिए है. इसी फ्लोर पर ही एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी है. इसके अलावा बड़े आयोजनों के लिए बिल्डिंग में एक और हॉल मौजूद है. भवन में कुल 40 कमरे हैं और अब उत्तराखंड राज्य संपत्ति के पास मुंबई उत्तराखंड भवन के रूप में एक और संपत्ति जुड़ गई है.

पढ़ें- कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर

इस संस्था ने तैयार किया है उत्तराखंड भवन
मुंबई में राज्य अतिथि गृह का निर्माण केंद्रीय कार्यदायी संस्था नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी यानी एनबीसीसी द्वारा किया गया है. एनबीसीसी केंद्र की PSU यानी पब्लिक सेक्टर यूनिट है. बता दें, साउथ दिल्ली में मौजूद सभी सरकारी भवन इसी कंपनी द्वारा बनाए गए हैं.

देहरादून: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी अब उत्तराखंड का अपना भवन बनकर तैयार हो गया है. नवी मुंबई में 60 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस शानदार पांच मंजिला इमारत को अक्टूबर माह में उद्घाटन के बाद खोल दिया जाएगा. इसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र करेंगे. साल 2003-04 से लंबित इस भवन में बहुत सी खास बाते हैं.

नवी मुंबई में स्थित उत्तराखंड भवन.

उत्तराखंड की पहली निर्वाचित एनडी तिवारी सरकार ने साल 2003-04 में नवी मुंबई में जिस उत्तराखंड भवन प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, वो बन कर तैयार हो गया है. इस इमारत के निर्माण की चाल शुरुआती सालों में भले ही काफी सुस्त रही हो लेकिन साल 2009 के बाद इसके निर्माण में तेजी आई थी. बता दें, अक्टूबर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भवन का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद अब उत्तराखंड से मुंबई जाने वाले माननीयों के अलावा तमाम राज्य अतिथियों को होटलों में नहीं बल्कि अपने प्रदेश की शैली में बने इस भवन में रहने का मौका मिलेगा.

उत्तराखंड भवन कई मायनो में खास
नवी मुंबई में बनकर तैयार हुआ उत्तराखंड भवन बेहद खास इसलिए है, क्योंकि इसमें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखती है. मुख्यमंत्री आवास की ही तरह इस भवन की निर्माण की शैली भी पूरी तरह से पहाड़ी है. भवन का ऊपरी पोर्च हनोल में स्थित महासू देवता के मंदिर से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. भवन की छत और खंभे भी उत्तराखंड के मंदिरों की शैली से लिए गए हैं. भवन का टॉप बद्रीनाथ मंदिर की तरह दिखता है, जबकि दीवारें पहाड़ी शैली की तरह बनाई गई हैं.

भवन में 40 कमरे
इस इमारत में टॉप फ्लोर में सारे स्वीट्स मौजूद हैं, जोकि केवल मुख्यमंत्री, गवर्नर, मुख्य सचिव सहित बेहद खास मेहमानों के लिए है. इसी फ्लोर पर ही एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी है. इसके अलावा बड़े आयोजनों के लिए बिल्डिंग में एक और हॉल मौजूद है. भवन में कुल 40 कमरे हैं और अब उत्तराखंड राज्य संपत्ति के पास मुंबई उत्तराखंड भवन के रूप में एक और संपत्ति जुड़ गई है.

पढ़ें- कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर

इस संस्था ने तैयार किया है उत्तराखंड भवन
मुंबई में राज्य अतिथि गृह का निर्माण केंद्रीय कार्यदायी संस्था नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी यानी एनबीसीसी द्वारा किया गया है. एनबीसीसी केंद्र की PSU यानी पब्लिक सेक्टर यूनिट है. बता दें, साउथ दिल्ली में मौजूद सभी सरकारी भवन इसी कंपनी द्वारा बनाए गए हैं.

Intro:(Exclusive/Special)

Note- ख़बर की फीड FTP से (uttrakhand_bhawan_in_mumbai_vis_byte_7205800) नाम से भेजी गई है। ख़बर में मुम्बई स्टेट गेस्ट हाउस के वीसुअल और फ़ोटो काफी अच्छे हैं आप गेलेरी में भी इस्तमाल कर सकते हैं। ये ख़बर अभी तक कही छपी नही है।

एंकर - देश की फाइनेंसियल कैपिटल कही जाने वाली मुंबई शहर में भी अब उत्तराखंड का अपना भवन बनकर तैयार हो गया है। नवी मुंबई में 60 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस शानदार (4+1) मंजिला इमारत को अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद खोल दिया जाएगा। वर्ष 2003-4 से लंबित इस भवन में क्या खास बातें आइये आपको बताते हैं।




Body:वीओ- उत्तराखंड की पहली निर्वाचित एनडी तिवारी सरकार के चलते जिस उत्तराखंड भवन प्रोजेक्ट की शुरुवात की गयी थी वो आज बन कर तैयार हो गया है। 60 करोड़ की लागत से बने इस उत्तराखंड भवन की अपने निर्माण के शुरुआती सालों में भले ही चाल काफी सुस्त थी लेकिन साल 2009 के बाद इसके निर्माण में तेजी आई और अब भूतल प्लस 4 मंजिला ये विशाल इमारत बन कर तैयार है। अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत इसका लोकार्पण करेंगे जिसके बाद अब उत्तराखंड से मुंबई जाने वाले माननीयों के अलावा तमाम राज्य अतिथियों को होटलों में नही बल्कि अपनी प्रदेश की शैली में बने इस उत्तराखंड भवन में रहने का मौका मिलेगा।

ऐसा है नवी मुंबई में बना आलीशान उत्तराखंड भवन-----

मुम्बई के नवी मुंबई में बनकर तैयार हुआ उत्तराखंड भवन बेहद खास इसलिए हे क्योंकी इसमें पूरा उत्तराखंड समाया हुआ है। उत्तराखंड में बने मुख्यमंत्री आवास की ही तरह मुंबई में मौजूद इस राज्य अतिथि भवन की निर्माण की शैली भी पूरी तरह से पहाड़ी है। भवन का जो ऊपरी पोर्च है वह हनोल में स्थित महासू देवता के मंदिर से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। भवन की छत और खंभे भी उत्तराखंड के मंदिरों की शैली से लिए गए हैं। भवन का जो टॉप है वह बद्रीनाथ मंदिर की तरह दिखता है और दीवारें भी पहाड़ी शेली और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए आधुनिक संसाधनों से तैयार की गई है।
ग्रोउंड फ्लोर के अलावा अन्य चार फ्लोर में से टॉप फ्लोर में सारे स्वीट्स मोजूद है जो कि केवल मुख्यमंत्री, गवर्नर, मुख्य सचिव सहित बेहद खास मेहमानों के लिए मोजूद है। इसी टॉप फ्लोर पर ही एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी मौजूद है। इसके अलावा बड़े आयोजनों के लिए बिल्डिंग एक और हॉल मोजूद है। नवी मुंबई के पॉश इलाके में मौजूद इस भवन में कुल 40 से ज्यादा कमरे मोजूद है और अब उत्तराखंड राज्य सम्पति के पास मुंबई उत्तराखंड भवन के रूप में एक और सम्पति जुड़ गई है।

इस संस्था ने बनाया है मुम्बई का उत्तराखंड भवन----

मुंबई में बना उत्तराखंड का नया नवेला राज्य अतिथि गृह का निर्माण केंद्रीय कार्यदायी संस्था नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी यानी एनबीसीसी द्वारा किया गया है। एनबीसीसी केंद्र की PSU यानी पब्लिक सेक्टर यूनिट है। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली में मौजूद सभी सरकारी भवन इसी कंपनी द्वारा बनाए गए हैं और इसके अलावा मुंबई का बेहद सुंदर और आलीशान वासी रेलवे स्टेशन भी एनबीसीसी द्वारा बनाया गया है।

बाइट- प्रदीप रावत राज्य संपत्ति अधिकारी उत्तराखंड



Conclusion:
Last Updated : Aug 27, 2019, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.