देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. अभी तक चारों धामों में दर्शन के लिए कुल 7061 ई-पास इश्यू किये गए हैं. गुरुवार (9 जुलाई) को चारों धामों के लिए 599 पास जारी किए गए हैं.
धाम में दिनभर श्रद्धालुओं के आवागमन से रौनक बनी रही. ऐसे में चार धामों के दर्शन करने लिए श्रद्धालु उत्तराखंड देवस्थानम् बोर्ड की साइट पर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. केदरानाथ में गुरुवार 131 लोगों ने बाब केदार के दर्शन किये. वहीं, अभीतक 935 श्रद्धालु ने बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
पढ़ें- गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए माणा के लिए रवाना हुआ कांग्रेस सेवादल
9 जुलाई को जारी हुए ई-पास की संख्या
धाम | ई-पासों की संख्या |
श्री बदरीनाथ धाम | 218 |
श्री केदारनाथ धाम | 268 |
श्री गंगोत्री | 75 |
श्री यमुनोत्री | 38 |
कुल | 599 |
बता दें कि एक जुलाई से शर्तों के साथ उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए चारधाम यात्रा की अनुतमि दे दी थी. चारधाम यात्रा पर जाने के लिए उत्तराखंड के श्रद्धलुओं को पहले उत्तराखंड देवस्थानम् बोर्ड की साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.