देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से 24 से 29 नवंबर तक आयोजित किए गए कैम्प सिलेक्शन मैच के तहत सीनियर स्टेट टीम और टी-20 प्रैक्टिस सेशन के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. सीएयू की ओर से इसकी सूची जारी कर दी गई है.
कैम्प सिलेक्शन के तहत सीनियर स्टेट टीम के लिए 56 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. वहीं, अब हेड कोच वसीम जाफर की ओर से इन्हीं 56 खिलाड़ियों में से उम्दा खिलाड़ियों को चयनित कर रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए भेजा जाएगा.
पढ़ें-सूबे में बढ़ते जा रहे महिला उत्पीड़न के मामले, जानिए क्या है वजह
वहीं, दूसरी तरफ टी-20 प्रैक्टिस सेशन के लिए भी 36 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह सभी खिलाड़ी आगामी 2 दिसंबर से हेड कोच वसीम जाफर के नेतृत्व में टी-20 मैच की प्रैक्टिस शुरू करेंगे. जिसके बाद प्रैक्टिस सेशन में बेहतरीन परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों का चयन टी-20 स्क्वाड के लिए किया जाएगा. जिसकी अंतिम सूची सीएयू की ओर अगले कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी.