डोइवाला: लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया. वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट के तहत आने वाले डोइवाला के ग्रामीणों ने अपनी मांगें पूरी न होने के चलते चुनाव का बहिष्कार किया. इस दौरान ग्रामीण पोलिंग बूथ न जाकर अपने रोजमर्रा के कामों में जुटे रहे.
ग्रामीणों का कहना है कि उनका पोलिंग बूथ गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर जौलीग्रांट है. पिछले लंबे समय से ग्रामीण शासन-प्रशासन से अपने गांव के पास ही पोलिंग बूथ बनाए जाने की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन शासन द्वारा उनकी इस मांग को अबतक पूरा नहीं किया है. लिहाजा, गांव के करीब 55 ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया है.
डोइवाला एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि गांव वालों मतदान के लिए मनाने की पूरी कोशिश की गई थी. साथ ही पोलिंग बूथ तक आने-जाने के लिए वैकल्पिक तौर पर एक बस की व्यवस्था की गई थी. बावजूद इसके गांव वालों ने मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया.