ETV Bharat / state

55 लोगों ने हवालात में गुजारा साल का पहला दिन, कईयों को जाना पड़ा अस्पताल - uttarakhand

Celebration in Uttarakhand उत्तराखंड में नए साल के जश्न के दौरान हंगामा करने पर 55 लोगों को जेल की हवा खानी पड़ी. देहरादून पुलिस ने ऐसे 30 हुड़दंगियों को हिरासत में लिया. कई लोगों को अस्पताल भी जाना पड़ा.

uttarakhand
उत्तराखंड
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 5:58 PM IST

देहरादूनः नए साल का जश्न मनाना उत्तराखंड में कई लोगों को भारी पड़ा है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और तेज गति से गाड़ी चलाने वाले सैकड़ों लोगों को उत्तराखंड पुलिस ने पहले ही दिन जेल की हवा खिलाई है. इतना ही नहीं, कई लोग दुर्घटना का शिकार होने के बाद अस्पताल भी पहुंच गए हैं.

कहते हैं रंग में अगर भंग डालोगे तो नुकसान आपका तो होगा ही, साथ में आपके आसपास के लोग भी उससे अछूते नहीं रहेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ नए साल के जश्न के दौरान भी देखने को मिला. उत्तराखंड पुलिस ने अलग-अलग जिलों में नए साल का जश्न मना रहे हुड़दंगियों के बीच से 55 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो या तो शराब पीकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे या भीड़भाड़ वाली जगह पर तेज गाड़ी चला रहे थे. इन 55 लोगों को साल के पहले ही दिन जेल की हवा खानी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसों से दहला उत्तराखंड, काशीपुर और लक्सर में दो दुर्घटनाओं में 22 लोग घायल

उत्तराखंड पुलिस ने राजधानी देहरादून में जहां 30 लोगों को गिरफ्तार किया तो वहीं 25 अलग-अलग लोगों को हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और टिहरी के इलाकों से पकड़कर रात भर जेल में रखा. 31 दिसंबर की रात कई बार ऐसा भी हुआ कि राज्य में अलग-अलग जगह पर लोग दुर्घटना का शिकार भी हुए. ऐसे लोगों की संख्या 100 से अधिक है.

हरिद्वार में जहां तीन छोटी-मोटी दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोग घायल हुए. वहीं रुड़की में चार लोग दुर्घटना का शिकार हुए. श्रीनगर में 10 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हुए. हल्द्वानी में सात लोग दुर्घटना का शिकार हुए, इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई. मुनस्यारी के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला पर्यटक की मौत हुई. बागेश्वर और अल्मोड़ा में भी कई लोग दुर्घटना का शिकार हुए.

देहरादूनः नए साल का जश्न मनाना उत्तराखंड में कई लोगों को भारी पड़ा है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और तेज गति से गाड़ी चलाने वाले सैकड़ों लोगों को उत्तराखंड पुलिस ने पहले ही दिन जेल की हवा खिलाई है. इतना ही नहीं, कई लोग दुर्घटना का शिकार होने के बाद अस्पताल भी पहुंच गए हैं.

कहते हैं रंग में अगर भंग डालोगे तो नुकसान आपका तो होगा ही, साथ में आपके आसपास के लोग भी उससे अछूते नहीं रहेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ नए साल के जश्न के दौरान भी देखने को मिला. उत्तराखंड पुलिस ने अलग-अलग जिलों में नए साल का जश्न मना रहे हुड़दंगियों के बीच से 55 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो या तो शराब पीकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे या भीड़भाड़ वाली जगह पर तेज गाड़ी चला रहे थे. इन 55 लोगों को साल के पहले ही दिन जेल की हवा खानी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसों से दहला उत्तराखंड, काशीपुर और लक्सर में दो दुर्घटनाओं में 22 लोग घायल

उत्तराखंड पुलिस ने राजधानी देहरादून में जहां 30 लोगों को गिरफ्तार किया तो वहीं 25 अलग-अलग लोगों को हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और टिहरी के इलाकों से पकड़कर रात भर जेल में रखा. 31 दिसंबर की रात कई बार ऐसा भी हुआ कि राज्य में अलग-अलग जगह पर लोग दुर्घटना का शिकार भी हुए. ऐसे लोगों की संख्या 100 से अधिक है.

हरिद्वार में जहां तीन छोटी-मोटी दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोग घायल हुए. वहीं रुड़की में चार लोग दुर्घटना का शिकार हुए. श्रीनगर में 10 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हुए. हल्द्वानी में सात लोग दुर्घटना का शिकार हुए, इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हुई. मुनस्यारी के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला पर्यटक की मौत हुई. बागेश्वर और अल्मोड़ा में भी कई लोग दुर्घटना का शिकार हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.