ETV Bharat / state

5100 दीयों से जगमगाएगा सीएम आवास, दूरदर्शन पर प्रसारित होगा गढ़वाली रामायण पाठ - गढ़वाली रामायण पाठ

राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर शाम के समय मुख्यमंत्री आवास को 5100 घी के दीयों से प्रकाशमान किया जाएगा. जबकि, दूरदर्शन पर गढ़वाली रामायण पाठ प्रसारित किया जाएगा.

lamps  lit
दीया
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 10:44 PM IST

देहरादूनः अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन को लेकर देश दुनिया में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस अलौकिक अवसर को लोग दीपावली के रूप में मनाने जा रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर शाम के समय मुख्यमंत्री आवास को 5100 घी के दीयों से प्रकाशमान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अयोध्या में निर्मित होने वाला श्रीराम का भव्य मंदिर हमारी आस्था से जुड़ा है. इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए अपने-अपने घरों में दीये जलाने की अपील की है. इसके साथ ही भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर उत्तराखंड संस्कृति विभाग 5 अगस्त को गढ़वाली रामायण पाठ कराने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर भूमि पूजन के गवाह बनेंगे सतपाल महाराज, बतौर संत होंगे शामिल

वहीं, गढ़वाली रामायण पाठ का दूरदर्शन पर 5 अगस्त की शाम 7:30 बजे से 8 बजे तक विशेष प्रसारण किया जाएगा. संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हम गढ़वाली रामायण श्रवण कर पुण्य के भागी बने और श्रीराम के चरित्र से ज्ञान का अर्जन करें.

देहरादूनः अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन को लेकर देश दुनिया में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस अलौकिक अवसर को लोग दीपावली के रूप में मनाने जा रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर शाम के समय मुख्यमंत्री आवास को 5100 घी के दीयों से प्रकाशमान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अयोध्या में निर्मित होने वाला श्रीराम का भव्य मंदिर हमारी आस्था से जुड़ा है. इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए अपने-अपने घरों में दीये जलाने की अपील की है. इसके साथ ही भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर उत्तराखंड संस्कृति विभाग 5 अगस्त को गढ़वाली रामायण पाठ कराने जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर भूमि पूजन के गवाह बनेंगे सतपाल महाराज, बतौर संत होंगे शामिल

वहीं, गढ़वाली रामायण पाठ का दूरदर्शन पर 5 अगस्त की शाम 7:30 बजे से 8 बजे तक विशेष प्रसारण किया जाएगा. संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हम गढ़वाली रामायण श्रवण कर पुण्य के भागी बने और श्रीराम के चरित्र से ज्ञान का अर्जन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.