ETV Bharat / state

एकीकृत विद्युत विकास योजना से चमकेगा जौनसार बावर, सहिया विद्युत केंद्र में लगा 5 MVA का ट्रांसफार्मर - सहिया में लगा नया ट्रांसफार्मर

5 MVA transformer installed in Sahiya Vikasnagar एकीकृत विद्युत विकास योजना से जौनसार बावर के ग्रामीण इलाके अब हमेशा रोशन रहेंगे. सहिया विद्युत केंद्र में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. इलाके के लोग अब पावर कटिंग से परेशान नहीं होंगे.

5 MVA transformer installed
विकासनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 11:38 AM IST

विकासनगर: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण एकीकृत विद्युत विकास योजना के तहत विकासनगर के ढकरानी पावर हाउस से 33/11 kv विद्युत लाइन सहिया सब स्टेशन से सुचारू की जा रही है. इसके तहत स्टेशन पर नया पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. विद्युत भार में भी बढ़ोत्तरी की गई है. अब जौनसार बावर में विद्युत लोड और विद्युत पावर कट से निजात मिल पाएगी.

5 MVA transformer installed
सहिया विद्युत केंद्र में 5 MVA का ट्रांसफार्मर लग गया है.

पांच एमवीए का हुआ सहिया विद्युत केंद्र: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण एकीकृत ग्रामीण विद्युत विकास योजना के तहत बनी विद्युत लाइन से सहिया विद्युत केंद्र में पिछले 40 वर्षों से स्टेशन में मात्र तीन MVA के ट्रांसफार्मर से क्षेत्र की विद्युत सप्लाई की जा रही थी. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर ओवर लोडिंग की समस्या और पावर कट से उपभोक्ता परेशान थे.

5 MVA transformer installed
अब जौनसार बावर में बिजली की किल्लत नहीं होगी

जौनसार बावर में बिजली समस्या होगी खत्म: अब इस समस्या से जौनसार बावर के ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को निजात मिल पाएगी. सहिया विद्युत उपकेंद्र पर पांच MVA (Mega Volt Amp) का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है. इसकी विद्युत टेस्टिंग की जा रही है. साथ ही सब स्टेशन के विद्युत यंत्रों को भी नए सिरे से बदलकर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. ताकि आपदा जैसी विकट परिस्थितियों से निपटा जा सके और अन्य क्षेत्रों के लिए भी विद्युत सप्लाई सहिया विद्युत उप केंद्र से दी सके.

5 MVA transformer installed
जौनसार बावर में पावर कट से निजात मिलेगी.

सहिया में लगा नया ट्रांसफार्मर: विकासनगर के टेस्टिंग ब्रांच के सहायक अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि सहिया विद्युत स्टेशन में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. विद्युत फीडर को विद्युत क्षमता के परिपेक्ष में तैयार किया जा रहा है. दीपावाली के मद्देनजर बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है, ताकि परेशानी ना हो. चकराता विद्युत केंद्र के उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि सहिया विद्युत सब स्टेशन की विद्युत क्षमता में वृद्धि कर दी गई है.

एकीकृत विद्युत विकास योजना का लाभ: सहिया स्टेशन में पहले तीन एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित था. इसके चलते क्षेत्र में ओवर लोडिंग वह विद्युत कट की समस्या आ रही थी. अब पांच मेगा वोल्ट एंपियर का नया ट्रांसफर लगाया गया है. इससे स्टेशन की विद्युत क्षमताओं में वृद्धि कर दी गई है. अब क्षेत्र में बिजली समस्या नहीं होगी. लगातार विद्युत सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है. केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं एकीकृत ग्रामीण विद्युत विकास योजना के तहत 33 केवी की विद्युत लाइन को भी सहिया विद्युत केंद्र से जोड़ा गया है, ताकि बिजली व्यवस्था सुचारू चल सके.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में बिजली कटौती से जनता परेशान, कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस

विकासनगर: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण एकीकृत विद्युत विकास योजना के तहत विकासनगर के ढकरानी पावर हाउस से 33/11 kv विद्युत लाइन सहिया सब स्टेशन से सुचारू की जा रही है. इसके तहत स्टेशन पर नया पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. विद्युत भार में भी बढ़ोत्तरी की गई है. अब जौनसार बावर में विद्युत लोड और विद्युत पावर कट से निजात मिल पाएगी.

5 MVA transformer installed
सहिया विद्युत केंद्र में 5 MVA का ट्रांसफार्मर लग गया है.

पांच एमवीए का हुआ सहिया विद्युत केंद्र: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण एकीकृत ग्रामीण विद्युत विकास योजना के तहत बनी विद्युत लाइन से सहिया विद्युत केंद्र में पिछले 40 वर्षों से स्टेशन में मात्र तीन MVA के ट्रांसफार्मर से क्षेत्र की विद्युत सप्लाई की जा रही थी. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर ओवर लोडिंग की समस्या और पावर कट से उपभोक्ता परेशान थे.

5 MVA transformer installed
अब जौनसार बावर में बिजली की किल्लत नहीं होगी

जौनसार बावर में बिजली समस्या होगी खत्म: अब इस समस्या से जौनसार बावर के ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को निजात मिल पाएगी. सहिया विद्युत उपकेंद्र पर पांच MVA (Mega Volt Amp) का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है. इसकी विद्युत टेस्टिंग की जा रही है. साथ ही सब स्टेशन के विद्युत यंत्रों को भी नए सिरे से बदलकर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है. ताकि आपदा जैसी विकट परिस्थितियों से निपटा जा सके और अन्य क्षेत्रों के लिए भी विद्युत सप्लाई सहिया विद्युत उप केंद्र से दी सके.

5 MVA transformer installed
जौनसार बावर में पावर कट से निजात मिलेगी.

सहिया में लगा नया ट्रांसफार्मर: विकासनगर के टेस्टिंग ब्रांच के सहायक अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि सहिया विद्युत स्टेशन में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. विद्युत फीडर को विद्युत क्षमता के परिपेक्ष में तैयार किया जा रहा है. दीपावाली के मद्देनजर बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है, ताकि परेशानी ना हो. चकराता विद्युत केंद्र के उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि सहिया विद्युत सब स्टेशन की विद्युत क्षमता में वृद्धि कर दी गई है.

एकीकृत विद्युत विकास योजना का लाभ: सहिया स्टेशन में पहले तीन एमबीए का ट्रांसफार्मर स्थापित था. इसके चलते क्षेत्र में ओवर लोडिंग वह विद्युत कट की समस्या आ रही थी. अब पांच मेगा वोल्ट एंपियर का नया ट्रांसफर लगाया गया है. इससे स्टेशन की विद्युत क्षमताओं में वृद्धि कर दी गई है. अब क्षेत्र में बिजली समस्या नहीं होगी. लगातार विद्युत सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है. केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं एकीकृत ग्रामीण विद्युत विकास योजना के तहत 33 केवी की विद्युत लाइन को भी सहिया विद्युत केंद्र से जोड़ा गया है, ताकि बिजली व्यवस्था सुचारू चल सके.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में बिजली कटौती से जनता परेशान, कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.