देहरादून: आईएमए (भारतीय सैन्य अकादमी) के समानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी आज सेवानिवृत्त हो गये. मूल रूप से पौड़ी जनपद पोखरी ब्लॉक के कमद गांव के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल ने 49वें समानिदेशक के रूप में एक फरवरी 2020 को भारतीय सैन्य अकादमी की कमान संभाली थी.
भारतीय सेना में जनरल नेगी का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है. सैन्य सेवा में उनके नाम-परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल सहित विशिष्ट सेवा मेडल दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल नेगी की प्रारंभिक 10वीं और 12वीं की शिक्षा मेरठ के सेंटजॉन हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई थी. उनके पिता दयाल सिंह नेगी बैंक कर्मचारी थे जबकि मां सतेश्ववरी नेगी एक ग्रहणी थी.
पढ़ें- बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभासदों ने ज्ञापन सौंपा
लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी का चयन 1977 में खड़गवासला स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी में हुआ था. एनडीए की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे जून 1981 में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से पास आउट हुए.
पढ़ें- उत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण
बता दें कि आईएमए का अंडर पास वाला मामला जो पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से लटका हुआ था, वह भी लेफ्टिनेंट जनरल नेगी के कार्यकाल में ही धरातल पर उतरा. जानकारी के मुताबिक IMA में समानिदेशक पद से रिटायर्ड होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल नेगी अपने परिवार के साथ देहरादून में ही रहेंगे.