देहरादून: उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सलेक्शन बोर्ड ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 477 चिकित्सकों का चयन कर लिया है. इन सभी डॉक्टर्स की तैनाती साधारण ग्रेड पे के तौर पर होगी.
477 चिकित्सकों मे सर्जन, न्यूरो सर्जन, फिजीशियन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, बेहोशी के डॉक्टर, बच्चों के डॉक्टर भी शामिल हैं. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी चिकित्सकों को यह सुविधा प्रदान की गई है कि यदि वह जिस जिले में रहते हैं. वह सीएमओ के अधीन वहां पर ज्वाइन कर सकते हैं.
ज्यादातर चिकित्सकों की तैनाती प्रदेश भर में उन जगहों पर की जाएगी जहां कोरोना सेंटर्स चिन्हित किये गये हैं. नए चिकित्सकों की नियुक्ति दो हिस्सों में हुई है, जिसमें 201 चिकित्सकों का 30 मार्च और एक अप्रैल को 276 चिकित्सक साक्षात्कार के माध्यम से हुआ है. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वास्थ्य सचिव की ओर से बुधवार को 276 नई चिकित्सकों के चयन के आदेश दिए गए हैं. इन सभी चिकित्सकों को स्थाई नियुक्ति प्रदान की गई है.
ये भी पढ़े: हाय रे व्यवस्था! दर्द से तड़पती रही महिला, बौराड़ी अस्पताल प्रबंधन बोला- नहीं हो सकता इलाज
दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के अस्पतालों के लिए कुल 477 नए चिकित्सकों का चयन शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा किया गया है. जल्द ही इन सभी डॉक्टर्स की तैनाती के आदेश कर दिए जाएंगे. वहीं राज्य सरकार की मंशा है कि सभी जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा चिन्हित कोरोना सेंटर्स में नए चिकित्सकों की तैनाती की जाए. ताकि कोरोना संक्रमण फैलने की दशा में ये चिकित्सक उचित इलाज कर सकें.