देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार 30 जुलाई को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं. 64 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) मरीजों की संख्या 645 है.
उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हदतक काबू पा लिया है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,42,023 मरीज मिले हैं. इसमें से 3,27,979 मरीज अभीतक स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से कुल 7,362 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.16% है. वहीं रिकवरी रेट 95.89% है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से 3 फीसदी लोगों की गई जान, 97 प्रतिशत मौतों की अन्य वजह
30 जुलाई का आंकड़ा: प्रदेश में शुक्रवार को अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में एक, चमोली और चंपावत में जीरो, देहरादून में सात, हरिद्वार में चार, नैनीताल में पांच, पौड़ी गढ़वाल में एक, पिथौरगाढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी गढ़वाल में जीरो, उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 11 और उत्तरकाशी में शून्य मरीज मिले हैं.
वैक्सीनेशन: बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 86,869 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. प्रदेश में अभीतक 45+ के 11,58,524 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं 18+ 50,366 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं.