देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 405 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 12021 तक पहुंच गई है. वहीं, उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है.
भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल 12021 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. कल कोरोना के 11489 मामले थे. आज कोरोना मरीजों की संख्या में 532 का इजाफा हुआ है.
वहीं, कोरोना से मरने वालों की बात की जाय तो आज 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई. कल मरने वालों की संख्या 395 थी. वही, आज कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 405 तक पहुंच गई है.
पढ़े: देहरादून: ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ रहा वेतन का इंतजार
वहीं, हरिद्वार में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है. इसके साथ ही अभी तक सात मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.