ETV Bharat / state

ओमीक्रोन मुक्त हुआ उत्तराखंड! चारों संक्रमितों ने कोरोना को हराया

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 8:32 PM IST

उत्तराखंड में चारों ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों (Uttarakhand Omicron cases) की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो चारों लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उत्तराखंड फिलहाल ओमीक्रोन मुक्त है.

Uttarakhand Omicron cases
उत्तराखंड में ओमीक्रोन मरीज की रिपोर्ट निगेटिव

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण के मामले को बीच एक राहत देने वाली खबर है. बीते दिनों विदेश यात्रा से देहरादून और हरिद्वार लौटे चार ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की अब RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है.

डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा के मुताबिक उत्तराखंड में जिन चार लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी, उन सभी ने इसे हरा दिया है. ऐसे में अब चारों ओमीक्रोन संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और प्रदेश फिलहाल ओमीक्रोन मुक्त है.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने से लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट तक के समय को काउंट करता है. उदाहरण के लिए कोई मरीज एक तारीख को कोरोना पॉजिटिव मिलता है और उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट 10 तारीख को आती है. ऐसे में अगर शख्स 14 तारीख को आरटीपीआर टेस्ट करवाता है और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो स्वास्थ्य विभाग उसे निगेटिव मान लेता है.

बता दें कि 27 दिसंबर को उत्तराखंड में ओमीक्रोन (Uttarakhand Omicron cases) के 3 नए संक्रमित मिले थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजपुर रोड देहरादून में दो मरीज ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए. दोनों मरीज दुबई से लौटे थे. वहीं, हरिद्वार में एक शख्स भी ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया था.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने, स्कॉटलैंड से लौटी थी युवती

जबकि, कांवली रोड निवासी 23 साल की युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. युवती बीती 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थी. यह उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला था. जिसके बाद प्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गई थी.

स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि बीते दिनों विदेश से लौटे चार लोगों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. इसके बाद आज इन चारों मरीजों की दोबारा कोविड जांच करवाई गई. जिसमें चारों लोगों की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आई है और चारों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ेंः ओमीक्रोन: सुरक्षा मानकों में लापरवाही पड़ सकती है भारी

पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जिले के सभी सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं. ऐसे में सभी जिलों के चिकित्सालयों में व्यापक व्यवस्था बनाने को कहा गया है. ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिलों में कोविड महामारी से बचाव और नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली.

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण के मामले को बीच एक राहत देने वाली खबर है. बीते दिनों विदेश यात्रा से देहरादून और हरिद्वार लौटे चार ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की अब RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है.

डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा के मुताबिक उत्तराखंड में जिन चार लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी, उन सभी ने इसे हरा दिया है. ऐसे में अब चारों ओमीक्रोन संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और प्रदेश फिलहाल ओमीक्रोन मुक्त है.

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने से लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट तक के समय को काउंट करता है. उदाहरण के लिए कोई मरीज एक तारीख को कोरोना पॉजिटिव मिलता है और उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट 10 तारीख को आती है. ऐसे में अगर शख्स 14 तारीख को आरटीपीआर टेस्ट करवाता है और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो स्वास्थ्य विभाग उसे निगेटिव मान लेता है.

बता दें कि 27 दिसंबर को उत्तराखंड में ओमीक्रोन (Uttarakhand Omicron cases) के 3 नए संक्रमित मिले थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजपुर रोड देहरादून में दो मरीज ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए. दोनों मरीज दुबई से लौटे थे. वहीं, हरिद्वार में एक शख्स भी ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया गया था.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने, स्कॉटलैंड से लौटी थी युवती

जबकि, कांवली रोड निवासी 23 साल की युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. युवती बीती 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थी. यह उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला था. जिसके बाद प्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गई थी.

स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि बीते दिनों विदेश से लौटे चार लोगों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. इसके बाद आज इन चारों मरीजों की दोबारा कोविड जांच करवाई गई. जिसमें चारों लोगों की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आई है और चारों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ेंः ओमीक्रोन: सुरक्षा मानकों में लापरवाही पड़ सकती है भारी

पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जिले के सभी सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं. ऐसे में सभी जिलों के चिकित्सालयों में व्यापक व्यवस्था बनाने को कहा गया है. ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिलों में कोविड महामारी से बचाव और नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली.

Last Updated : Dec 30, 2021, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.