ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2019: एक महीने में ही बन गया नया कीर्तिमान, इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन

आंकड़ों के आधार पर बात करते तो चारधाम में अभीतक कुल 4 लाख 28 तीर्थयात्री आ चुके है, जो एक रिकॉर्ड है. यानी यहां प्रतिदिन 14 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे है.

Char Dham Yatra 2019
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 7:53 AM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने शुरुआती दौर में खासी तेजी पकड़ ली है. जिस तरह के तीर्थ यात्रियों को संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है और पिछले सारे रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आ रहे हैं. एक महीने के अंदर चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आ चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं.

चारधाम यात्रा 2019

पढ़ें- 'प्रकाश' के अस्त होने से पिथौरागढ़ में शोक की लहर, सबसे कम उम्र में बने थे विधानसभा अध्यक्ष

पिछले साल भले ही चारधाम की यात्रा इस साल की अपेक्षा जल्दी शुरू हो गई थी, लेकिन तब भी इतने कम समय में चार लाख का आंकड़ा पार नहीं हुआ था. चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों में सबसे ज्यादा संख्या केदारनाथ धाम जाने वालों की है. इसके बाद बदरीनाथ और गंगोत्री है. यमुनोत्री में सबसे कम तीर्थयात्री आए है.

पढ़ें- इस सीमांत क्षेत्र का 'विकास' इन परिवारों के लिये बना 'अभिशाप'

आंकड़ों के आधार पर बात करते तो चारधाम में अभीतक कुल 4 लाख 28 तीर्थयात्री आ चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड है. यानी यहां प्रतिदिन 14 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

साल तीर्थ यात्रियों की संख्या
2014 58408
2015 104260
2016 348442
2017 338655
2018 168410
2019 428842

फोटो मैट्रिक पंजीकरण केंद्र के प्रबधक प्रेमनंद का कहना है कि चारधाम यात्रा इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने दिए है. पिछले साल के मुकाबले इस साल भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है. बीते 5 सालों में महीने में इतने तीर्थ यात्री कभी नहीं है आए जितने इस बार आए है.

ऋषिकेश: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने शुरुआती दौर में खासी तेजी पकड़ ली है. जिस तरह के तीर्थ यात्रियों को संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है और पिछले सारे रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आ रहे हैं. एक महीने के अंदर चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आ चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं.

चारधाम यात्रा 2019

पढ़ें- 'प्रकाश' के अस्त होने से पिथौरागढ़ में शोक की लहर, सबसे कम उम्र में बने थे विधानसभा अध्यक्ष

पिछले साल भले ही चारधाम की यात्रा इस साल की अपेक्षा जल्दी शुरू हो गई थी, लेकिन तब भी इतने कम समय में चार लाख का आंकड़ा पार नहीं हुआ था. चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों में सबसे ज्यादा संख्या केदारनाथ धाम जाने वालों की है. इसके बाद बदरीनाथ और गंगोत्री है. यमुनोत्री में सबसे कम तीर्थयात्री आए है.

पढ़ें- इस सीमांत क्षेत्र का 'विकास' इन परिवारों के लिये बना 'अभिशाप'

आंकड़ों के आधार पर बात करते तो चारधाम में अभीतक कुल 4 लाख 28 तीर्थयात्री आ चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड है. यानी यहां प्रतिदिन 14 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

साल तीर्थ यात्रियों की संख्या
2014 58408
2015 104260
2016 348442
2017 338655
2018 168410
2019 428842

फोटो मैट्रिक पंजीकरण केंद्र के प्रबधक प्रेमनंद का कहना है कि चारधाम यात्रा इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने दिए है. पिछले साल के मुकाबले इस साल भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है. बीते 5 सालों में महीने में इतने तीर्थ यात्री कभी नहीं है आए जितने इस बार आए है.

Intro:ऋषिकेश--विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा में बार पिछले कई वर्षो के रिकार्ड टूटने शुरू हो गये है, चारधाम यात्रा में एक माह में 4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड़ पहुच चुके है, पिछले वर्ष भले ही चारधाम यात्रा इस वर्ष की अपेक्षा जल्दी शुरू हुई हो लेकिन 4 लाख का आंकड़ा इस वर्ष पहले ही पुरा हुआ, वही अबतक सबसे ज्यादा तीर्थयात्रीयों ने केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पहुचे है जिसके बाद क्रमशः बद्रीनाथ, गंगात्री और सबसे कम तीर्थयात्री यमनौत्री पहुचे।


Body:वी/ओ--पिछले कई वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष चारधाम यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं एक माह के तुलना में बात करें तो अब तक 4 लाख 28 हजार तीर्थयात्री चारधाम यात्रा में पहुच चुके है
जो एक रिकॉर्ड है।


प्रतिदिन औसतन करीब 14 हजार श्रद्धालु निकल रहे है चारधाम यात्रा में। 


2014 में 58408 यात्री पंहुचे

2015 में 104260 यात्री पंहुचे

2016 में 348442 यात्री पंहुचे

2017 में 338655 यात्री पंहुचे

2018 में 168410 यात्री पंहुचे

2019 में 428842 यात्री पंहुचे






Conclusion:वी/ओ--वही चारधाम यात्रा के लिए यात्रीयों का फोटोमैट्रिक पंजीकरण करने वाली एजेन्सी का कहना है कि चारधाम यात्रा इस वर्ष जल्द ही पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, पिछले वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष चार धाम यात्रा करने आने वाले श्रद्धालुओं में काफी इजाफा हुआ है रजिस्ट्रेशन काउंटर इंचार्ज प्रेमानंद ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में यह सबसे अधिक यात्रा एक माह के भीतर हुई है।


बाईट-प्रेमानन्द,प्रबंधक फोटोमैट्रिक पंजीकरण केन्द्र। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.