मसूरी: मसूरी के पास स्थित जौनपुर क्षेत्र के ग्राम बाण्डाचक में एक गौशाला भूस्खलन के चलते जमींदोज हो गयी. हादसे में चार मवेशियों की मौत हो गई है. जौनपुर क्षेत्र में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. मुख्य सड़कों से लेकर पगडंडियों की हालात बद से बदतर हो गई है. जगह-जगह भूस्खलन का सिलसिला जारी है.
भारी बारिश के कारण दसजुला क्षेत्र के ग्राम बाण्डाचक में चतर सिंह असवाल पुत्र गजे सिंह असवाल की गौशाला भूस्खलन के कारण गिर गई. घटना में एक जोड़ी बैल सहित दो गाय के बछड़े दब गए.
पढ़ें: CCTV में कैद हुआ गुलदार, मकान की दूसरी मंजिल पर कुत्ते का किया शिकार
गौशाला का पीछे वाला हिस्सा लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया. हादसा रात के समय हुआ, उस वक्त गौशाला में पांच मवेशी बंधे हुए थे. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसी गाय को बाहर निकाला. भूस्खलन के कारण लोगों में भय का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशाासन से मुआवजे देने की मांग की है.