देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अलकनंदा एनक्लेव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें मृतक ने आत्महत्या का कारण खुद को ही बताया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया. इसके अलावा लक्सर पुलिस ने मुंडाखेड़ा कलां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में हुई गैस सिलेंडर की चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है.
थाना बसंत विहार प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि मौके से जांच के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें मृतक ने स्वयं को ही आत्महत्या का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान 38 वर्षीय मोहित नारंग के रूप में हुई है. घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई की जारी है.
लक्सर में राजकीय इंटर कॉलेज में हुई गैस सिलेंडर के चोरी मामले में पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. आरोपियों के कब्जे से गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ज्यादा इंटरेस्ट का लालच देकर भाजपा नेत्री समेत 100 महिलाओं से ठगी, पीड़ितों ने ऋषिकेश कोतवाली में दी तहरीर
कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां से दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, लक्सर हरिद्वार मार्ग के बेगमपुल के निकट एक व्यक्ति अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ है.
ये भी पढ़ें: जानवरों की चर्बी से तैयार किया जा रहा था देसी घी, रुद्रपुर में नकली 'फैक्ट्री' का भंडाफोड़, 3 टन माल बरामद