ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में पहुंचे 3783 विदेश श्रद्धालु, सबसे ज्यादा इस देश के नागरिक हैं शामिल - chardham

ऋषिकेश से चारधाम यात्रा के लिए हुए 3783 विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा रजिस्ट्रेशन. नेपाल से पहुंचे सर्वाधिक.

चारधाम.
author img

By

Published : May 22, 2019, 3:31 PM IST

ऋषिकेश: विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. बात अगर विदेशी श्रद्धालुओं की करें तो अबतक 3783 विदेशियों ने अपना पंजीकरण करवाकर चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं.

फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर प्रबंधक प्रेमानन्द ने बताया कि भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी चारधाम पर काफी श्रद्धा रखते हैं. यही कारण है कि तीन हजार से ज्यादा विदेशी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि विदेशियों में सबसे अधिक यात्री नेपाल के हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, हंगरी, साउथ अफ्रीका, केन्या, कनाडा, मैक्सिको, रशिया, सिंगापुर, यूके, यूएसए, मॉस्को से यात्री चारधाम के दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं.

चारधाम के लिए पहुंच रहे विदेशी श्रद्धालु.

पढ़ें- भारतीय सेना बनाने जा रही नया रिकॉर्ड, 22411 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास करेंगे जवान

विदेशियों के आंकड़े

  • ऑस्ट्रेलिया से पहुंचे 3 श्रद्धालु
  • मलेशिया का 1 श्रद्धालु पहुंचा उत्तराखंड
  • हंगरी के 2 श्रद्धालु ने बाबा के दर्शन किये
  • साउथ अफ्रीका से 5 श्रद्धालु
  • केन्या से 6 पहुंचे बाबा के दर
  • कनाडा से 3 श्रद्धालु ने यात्रा के लिए करवाया पंजीकरण
  • मैक्सिको से 8 श्रद्धालु
  • रशिया से 7 श्रद्धालु
  • सिंगापुर से 4 श्रद्धालु
  • यूके से 23 श्रद्धालु
  • यूएसए से 31 श्रद्धालु
  • मॉस्को से 4 श्रद्धालु
  • मोरिसस से 44 श्रद्धालु
  • मोन्टेना से 27 श्रद्धालु
  • नेपाल से सर्वाधिक 3615 श्रद्धालु

ऋषिकेश: विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. बात अगर विदेशी श्रद्धालुओं की करें तो अबतक 3783 विदेशियों ने अपना पंजीकरण करवाकर चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं.

फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर प्रबंधक प्रेमानन्द ने बताया कि भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी चारधाम पर काफी श्रद्धा रखते हैं. यही कारण है कि तीन हजार से ज्यादा विदेशी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि विदेशियों में सबसे अधिक यात्री नेपाल के हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, हंगरी, साउथ अफ्रीका, केन्या, कनाडा, मैक्सिको, रशिया, सिंगापुर, यूके, यूएसए, मॉस्को से यात्री चारधाम के दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं.

चारधाम के लिए पहुंच रहे विदेशी श्रद्धालु.

पढ़ें- भारतीय सेना बनाने जा रही नया रिकॉर्ड, 22411 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास करेंगे जवान

विदेशियों के आंकड़े

  • ऑस्ट्रेलिया से पहुंचे 3 श्रद्धालु
  • मलेशिया का 1 श्रद्धालु पहुंचा उत्तराखंड
  • हंगरी के 2 श्रद्धालु ने बाबा के दर्शन किये
  • साउथ अफ्रीका से 5 श्रद्धालु
  • केन्या से 6 पहुंचे बाबा के दर
  • कनाडा से 3 श्रद्धालु ने यात्रा के लिए करवाया पंजीकरण
  • मैक्सिको से 8 श्रद्धालु
  • रशिया से 7 श्रद्धालु
  • सिंगापुर से 4 श्रद्धालु
  • यूके से 23 श्रद्धालु
  • यूएसए से 31 श्रद्धालु
  • मॉस्को से 4 श्रद्धालु
  • मोरिसस से 44 श्रद्धालु
  • मोन्टेना से 27 श्रद्धालु
  • नेपाल से सर्वाधिक 3615 श्रद्धालु
Intro:ऋषिकेश--विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है वहीं अगर बात की जाए चारधाम यात्रा पर जाने वाले विदेशी यात्रियों की तो अभी तक 3783 विदेशियों ने अपना पंजीकरण करवाने के बाद चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं।



Body:वी/ओ--चारधाम यात्रा के लिए भारत ही नही बल्कि सात समुन्द्र पर से भी यात्री पंहुच रहे हैं फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर प्रबंधक प्रेमानन्द ने बताया कि अभी तक 3783 विदेशी यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद यात्रा के लिए रवाना हुए हैं हालांकि विदेशियों में सबसे अधिक यात्री नेपाल के हैं लेकिन इसके अलावा और भी कई देशों के यात्री यहां पंहुच रहे हैं,नेपाल के अलावा ऑस्ट्रेलिया,मलेशिया,हंगरी,साउथ अफ्रीका,केन्या,कनाडा,मैक्सिको,रशिया,सिंगापुर,यूके,यूएसए, मॉस्को, से यात्री पंहुचे हैं।


Conclusion:इन् इन देशों से विदेशी यहां पंहुचे हैं--
ऑस्ट्रेलिया-3,मलेशिया-1,हंगरी-2,साउथ अफ्रीका5-,केन्या-6,कनाडा-3,मैक्सिको-8,रशिया-7,सिंगापुर-4,यूके-23,यूएसए31-, मॉस्को-4,मोरिसस-44,मोन्टेना-27
यात्री पंहुचे हैं।

बाईट--प्रेमानन्द(फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन प्रबंधक ऋषिकेश)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.