देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. हालांकि सैंपल पॉजिटिवि दर बढ़ कर 6.91% हो गई है, जो चिंता भी बात है. गुरुवार को बीते 24 घंटे में जहां 3658 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 8006 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 80 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. इसके अलावा अप्रैल और मई में मरे 79 लोगों की जानकारी 20 मई को दी गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर
3658 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 68643 पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 303940 केस मिले हैं, जिसमें 224535 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.87% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5484 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.74% है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वहीं अभीतक प्रदेश में 680330 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 189583 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में गुरुवार को 15959 लोगों को वैक्सीन लगी.
मौते के आंकड़ों पर एक नजर
गुरुवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 42 लोगों की मौत हुई है.
नैनीताल और उधमसिंह नगर में 13-13 मरीजों ने दम तोड़ा.
वहीं हरिद्वार में 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
इसके अलावा गुरुवार को पिथौरागढ़ में दो और पौड़ी में तीन की मौत हुई.