देहरादून: उत्तराखंड में 17 अगस्त को कोरोना के 31 नए मरीज मिले हैं. वहीं 41 मरीज स्वस्थ हुए हैं. मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.16% है, जबकि रिकवरी रेट 95.99% है. वहीं मृत्यु दर 2.15% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,42,637 मामले सामने आए हैं. इसमें से 3,28,885 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही 7,373 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 330 रह गई है.
मंगलवार का आंकड़ा: मंगलवार को सबसे ज्यादा बागेश्वर में सात नए मरीज मिले हैं. चमोली और देहरादून में चार नए मरीज, चंपावत-पौड़ी गढ़वाल और ऊधमसिंहनगर में कोरोना के दो-दो नए मरीज सामने आए हैं. जबकि नैनीताल और पिथौरागढ़ में एक-एक नया मरीज मिला है.
पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 18 नए केस मिले, 54 मरीज स्वस्थ हुए, एक की मौत हुई
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 1,18217 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ 13,36495 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 18+ वालों में 211462 लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लग चुके हैं.