देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं, जबकि 164 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1495 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 13.73% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 97,340 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 92,084 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.60% है. वहीं, इस साल अब तक 289 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 177 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 34 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चंपावत में 1 और पौड़ी में 12 केस मिले हैं. इसके अलावा टिहरी में 4, उधम सिंह नगर में 7, रुद्रप्रयाग में 1 और पिथौरागढ़ में 2 मरीज मिले हैं. वहीं, उत्तरकाशी में 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, STH में कराया गया भर्ती
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 41,465 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,18,722 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,46,861 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,29,254 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.