देहरादून: जुलाई महीने से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 51,453 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं, अगर चारों धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या की बात करें तो अब तक करीब 30 हजार यात्री चारधामों में मत्था टेक चुके हैं. रविवार शाम तक उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov. in से 1,046 लोगों ने चारधाम की यात्रा पर आने के लिए ई-पास बुक कराये. जिसमें बदरीनाथ धाम के लिए 244, केदारनाथ धाम के लिए 593, गंगोत्री धाम के लिए 115, यमुनोत्री धाम के लिए 94 लोगों ने ई-पास बुक कराये.
पढ़ें- राजनीतिक विवाद के बीच फेसबुक के भारत प्रमुख ने कहा, फेसबुक पक्षपात रहित मंच है
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रविनाथन ने बताया कि बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम मंदिर कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर अन्य सभी तरह की एहतियात बरती जा रही हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन जैसी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं. संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में मूर्तियों को छूने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
पढ़ें- नौ दिन से लापता युवक का शव बरामद, मगरमच्छ के हमले की आशंका
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड ने 1 जुलाई से 20 सितंबर की शाम पांच बजे तक कुल 51,453 ई- पास जारी किये है. ई- पास तीर्थ यात्रियों द्वारा दी गई तिथियों हेतु जारी किये गये हैं, ताकि यात्रियों द्वारा लिए गए समय के अनुसार वो धाम के दर्शन कर सकें. वहीं, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधामों में अभी तक 30 हजार तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं.