ETV Bharat / state

तहसील से मिलेगी कंप्यूटरीकृत खतौनी, लोगों को होगी सहूलियत - 30 computerized letters will be issued

जिले के प्रत्येक तहसील में प्रतिदिन 30 कंप्यूटरीकृत खतौनी जारी होंगे. जिसके लिए फोन पर टोकन समय दिया जाएगा. टोकन समय लेने के बाद ही आवेदक तहसील में आकर खतौनी ले सकेंगे. आवेदकों को तहसील में आने से पहले अधिकारियों के दिए गए नंबर पर टोकन समय लेना होगा.

dehradun
कंप्यूटरीकृत खतौनी जारी की जाएगी
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:28 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस के चलते मार्च महीने से तहसील में कोर्ट और भूमि संबंधी कोई भी कार्य नहीं हो रहा है. जिसके कारण खतौनी की नकल आदि कार्यों के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे तहसील में भी कार्य शुरू होने लगा है. प्रमाण पत्रों के बाद सोमवार से तहसील में खतौनी की नकल मिलनी शुरू हो जाएगी.

जनपद में प्रत्येक तहसील में प्रतिदिन 30 कंप्यूटरीकृत खतौनी जारी होगी. जिसके लिए फोन पर टोकन समय दिया जाएगा. टोकन समय लेने के बाद ही आवेदक तहसील में आकर खतौनी ले सकेंगे. आवेदकों को तहसील में आने से पहले अधिकारियों के दिए गए नंबर पर टोकन समय लेना होगा.

कंप्यूटरीकृत खतौनी संख्या और उसका विवरण दर्ज कराना होगा.

तहसील सदर दीप चंद्र पांडे (9639822499)
तहसील डोईवाला दीपक कठैत (6395044836)
तहसील ऋषिकेश अतुल कुमार (9675110292)
तहसील विकासनगर राकेश कुमार (8279552119)
तहसील कालसी मनोज कुमार (7579031272)
तहसील चकराता प्रदीप कुमार (7579194555)
तहसील त्यूणी मोहन सिंह (7351289068)

ये भी पढ़े: घायल महिला को आईटीबीपी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल, प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीण

इनके द्वारा टोकन और संपर्क सूत्र के रूप में नामित किया गया है. जिनसे खतौनी प्राप्तकर्ता संपर्क कर सकता है. तहसील में भूलेख कंप्यूटर केंद्र का संचालन दो पारियों में किया जाएगा. प्रथम पारी में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कंप्यूटरीकृत खतौनी जारी किए जाएंगे.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे ने बताया कि तहसील में आने वाले आवेदकों को गाइडलाइन का पालन करना होगा. वहीं, बिना मास्क पहनने वाले लोगों को खतौनी जारी नहीं की जाएगी. इसके अलावा 5 से अधिक लोगों को खतौनी की प्रति लेने के लिए एक साथ इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही यदि किसी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है, तो उस क्षेत्र के लोगों की अनुमति रद्द मानी जाएगी.

देहरादून: कोरोना वायरस के चलते मार्च महीने से तहसील में कोर्ट और भूमि संबंधी कोई भी कार्य नहीं हो रहा है. जिसके कारण खतौनी की नकल आदि कार्यों के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे तहसील में भी कार्य शुरू होने लगा है. प्रमाण पत्रों के बाद सोमवार से तहसील में खतौनी की नकल मिलनी शुरू हो जाएगी.

जनपद में प्रत्येक तहसील में प्रतिदिन 30 कंप्यूटरीकृत खतौनी जारी होगी. जिसके लिए फोन पर टोकन समय दिया जाएगा. टोकन समय लेने के बाद ही आवेदक तहसील में आकर खतौनी ले सकेंगे. आवेदकों को तहसील में आने से पहले अधिकारियों के दिए गए नंबर पर टोकन समय लेना होगा.

कंप्यूटरीकृत खतौनी संख्या और उसका विवरण दर्ज कराना होगा.

तहसील सदर दीप चंद्र पांडे (9639822499)
तहसील डोईवाला दीपक कठैत (6395044836)
तहसील ऋषिकेश अतुल कुमार (9675110292)
तहसील विकासनगर राकेश कुमार (8279552119)
तहसील कालसी मनोज कुमार (7579031272)
तहसील चकराता प्रदीप कुमार (7579194555)
तहसील त्यूणी मोहन सिंह (7351289068)

ये भी पढ़े: घायल महिला को आईटीबीपी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल, प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीण

इनके द्वारा टोकन और संपर्क सूत्र के रूप में नामित किया गया है. जिनसे खतौनी प्राप्तकर्ता संपर्क कर सकता है. तहसील में भूलेख कंप्यूटर केंद्र का संचालन दो पारियों में किया जाएगा. प्रथम पारी में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कंप्यूटरीकृत खतौनी जारी किए जाएंगे.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे ने बताया कि तहसील में आने वाले आवेदकों को गाइडलाइन का पालन करना होगा. वहीं, बिना मास्क पहनने वाले लोगों को खतौनी जारी नहीं की जाएगी. इसके अलावा 5 से अधिक लोगों को खतौनी की प्रति लेने के लिए एक साथ इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही यदि किसी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है, तो उस क्षेत्र के लोगों की अनुमति रद्द मानी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.