ETV Bharat / state

देहरादून में डेंगू का कहर, 29 नए केस आए सामने, अभी तक 13 लोगों की हो चुकी मौत

new dengue cases in Dehradun उत्तराखंड में डेंगू अपने पैर लगातार पसार रहा है. जिसका सबसे ज्यादा असर देहरादून में है. राजधानी में आज डेंगू के 29 नए केस आए सामने आए हैं. अब तक डेंगू से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अस्पतालों और घरों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2023, 10:17 PM IST

देहरादून में डेंगू का कहर

देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू का लगातार आतंक देखने को मिल रहा है.स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज पूरे प्रदेश में 62 नए डेंगू के केस मिले हैं. जिसमें से 29 डेंगू के केस राजधानी में पाए गए हैं. अब तक 640 मरीज सिर्फ देहरादून से सामने आए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, ताकि डेंगू जांच की निर्धारित शुल्क और इलाज को लेकर मरीजों से अधिक शुल्क वसूला ना जाए.

व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त: डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में डेंगू रोगियों के लिए बेड, ब्लड सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में रक्त, और डेंगू से संबंधित पैथोलॉजी सेंटरों में जांचों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी बनाए हैंं. यह नोडल अधिकारी प्रशासन द्वारा जारी डेंगू जांच के निर्धारित शुल्क की सूची प्रत्येक अस्पतालों में प्रदर्शित किए जाने के लिए समय-समय पर निरीक्षण करेंगे. वहीं, अगर कोई अस्पताल, पैथोलॉजी सेंटर या फिर ब्लड सेंटर निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा वसूलता है, तो उस सेंटर और अस्पताल पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

गाइडलाइन का पालन ना करने पर होगी कार्रवाई: देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि डेंगू गाइडलाइन का पालन किए जाने को लेकर जिलाधिकारी की ओर से सभी एसडीएम और एसीएमओ की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो समय-समय पर सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों का निरीक्षण कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का कहर, वन दारोगा और पुलिसकर्मी की मौत, कोतवाल भी अस्पताल में भर्ती

डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिस एलाइजा पॉजिटिव मरीज की मौत होती है, तो उस डेथ को नियमानुसार काउंट किया जाता है, लेकिन यह बिल्कुल भी सही नहीं है कि अस्पतालों में जितनी भी मौतें हो रही है. वह डेंगू के कारण हो रही हैं. उन्होंने बताया कि जो जानकारी अस्पतालों की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त होती है. विभाग की टीम उसका ऑडिट करती है और उसके बाद अगर एलाइजा पॉजिटिव केस पाए जाते हैं, तो उसी को रिपोर्ट किया जाता है.
ये भी पढ़ें: डेंगू रिपोर्ट में गड़बड़झाला, अनियमितताएं मिलने पर CMO ने निजी अस्पतालों और लैबों को थमाया नोटिस, क्रॉस चेक करने पर हुआ खुलासा

देहरादून में डेंगू का कहर

देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू का लगातार आतंक देखने को मिल रहा है.स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज पूरे प्रदेश में 62 नए डेंगू के केस मिले हैं. जिसमें से 29 डेंगू के केस राजधानी में पाए गए हैं. अब तक 640 मरीज सिर्फ देहरादून से सामने आए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, ताकि डेंगू जांच की निर्धारित शुल्क और इलाज को लेकर मरीजों से अधिक शुल्क वसूला ना जाए.

व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त: डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में डेंगू रोगियों के लिए बेड, ब्लड सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में रक्त, और डेंगू से संबंधित पैथोलॉजी सेंटरों में जांचों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी बनाए हैंं. यह नोडल अधिकारी प्रशासन द्वारा जारी डेंगू जांच के निर्धारित शुल्क की सूची प्रत्येक अस्पतालों में प्रदर्शित किए जाने के लिए समय-समय पर निरीक्षण करेंगे. वहीं, अगर कोई अस्पताल, पैथोलॉजी सेंटर या फिर ब्लड सेंटर निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा वसूलता है, तो उस सेंटर और अस्पताल पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

गाइडलाइन का पालन ना करने पर होगी कार्रवाई: देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि डेंगू गाइडलाइन का पालन किए जाने को लेकर जिलाधिकारी की ओर से सभी एसडीएम और एसीएमओ की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो समय-समय पर सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों का निरीक्षण कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का कहर, वन दारोगा और पुलिसकर्मी की मौत, कोतवाल भी अस्पताल में भर्ती

डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिस एलाइजा पॉजिटिव मरीज की मौत होती है, तो उस डेथ को नियमानुसार काउंट किया जाता है, लेकिन यह बिल्कुल भी सही नहीं है कि अस्पतालों में जितनी भी मौतें हो रही है. वह डेंगू के कारण हो रही हैं. उन्होंने बताया कि जो जानकारी अस्पतालों की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त होती है. विभाग की टीम उसका ऑडिट करती है और उसके बाद अगर एलाइजा पॉजिटिव केस पाए जाते हैं, तो उसी को रिपोर्ट किया जाता है.
ये भी पढ़ें: डेंगू रिपोर्ट में गड़बड़झाला, अनियमितताएं मिलने पर CMO ने निजी अस्पतालों और लैबों को थमाया नोटिस, क्रॉस चेक करने पर हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.