देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कमजोर पकड़ने लगा है. नए आंकड़ों में काफी कमी आ रही है. मंगलवार को 2756 नए मामले सामने आए है. वहीं 6674 मरीज स्वस्थ हुए है और 81 मरीजों ने दम तोड़ा है. उत्तराखंड में कोरोना सैंपल पॉजिटिवी रेट 6.94% है.
इसके अलावा अल्मोड़ा में 8 और देहरादून में 4 यानी की कुल 12 मरीजों की मौत 14 मई से 20 मई के बीच हुई थी, जिनकी जानकारी हॉस्पिटलों ने 25 मई को दी.
पढ़ें- उत्तराखंड के इन 12 अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज
2756 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 45568 पर आ गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 318346 केस मिले हैं, जिसमें 261328 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 82.09% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6020 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, अभीतक प्रदेश में 681592 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 242480 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में मंगलवार को 19648 लोगों को वैक्सीन लगी है.