देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में कमी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को बीते 24 घंटे के अंदर जहां कोरोना के 264 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 345 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. मरने वालों की बात करें तो गुरुवार को कोरोना से सात लोगों ने दम तोड़ा है. इसके अलावा सात मौत ही बैकलॉक में दिखाई गई हैं. छह जून से दस जून के बीच में देहरादून में एक, हरिद्वार में पांच और रुद्रप्रयाग में भी एक मरीज की मौत हुई थी, जिसकी जानकारी हॉस्पिटलों ने स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को दी.
प्रदेश में 264 नए केस के साथ कुल 3471 एक्टिव केस हैं. वहीं मरने वालों की बात की जाए तो प्रदेश में अभीतक 7011 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.19% है. वहीं कोरोना डेथ रेट की बात करें तो वो 2.07% है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.47% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,38,066 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3,21,807 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
पढ़ें- Kumbh Fake Corona Test: हरिद्वार DM के आदेश पर CMO ने दो निजी लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखंड में गुरुवार को 30,400 लोगों को वैक्सीन लगी. प्रदेश में अभीतक 7,24,326 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं 18+ वाले 23,846 लोगों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.