ETV Bharat / state

मैट्रिमोनियल साइट से जरा बचके! शादी के बहाने तलाकशुदा महिला से 25 लाख की ठगी

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता पेश से इंजीनियर है, जिसने मैट्रिमोनियल साइट पर दूसरी शादी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जहां उसके साथ 25 लाख रुपए की ठगी हुई.

marriage
ठगी
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:28 PM IST

देहरादून: डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में एक शातिर ने शादी के नाम पर तलाकशुदा महिला से लाखों रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित महिला ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला पेशे से इंजीनियर है.

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनसे दूसरी शादी के लिए एक मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था, जहां वो विहान शर्मा नाम के एक व्यक्ति से संपर्क में आई. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ऑडियो कॉलिंग और मैसेज के जरिए बातचीत होनी शुरू हो गई.

पढ़ें- देहरादून: दो दरोगाओं के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर हो सकती है जांच

इस दौरान आरोपी विहान ने महिला को बताया कि उसे मनीला और फिलीपींस टेलीकॉम उपकरण की सप्लाई के लिए साढ़े 13 लाख अमेरिकी डॉलर का ठेका मिला है. 21 दिन के अंदर यह सप्लाई देनी है. विहान ने कहा कि मनीला से दोहा और दोहा से कोझिकोड भारत आने की टिकट बुक कर दी गई है. वहां से लौटने के बाद वह शादी करेगा.

लेकिन 25 दिसंबर को अचानक विहान शर्मा ने महिला को बताया कि मनीला में उसे दस प्रतिशत टैक्स देना है, नहीं तो उसका साढ़े तेरह लाख अमेरिकी डॉलर का सामान पास नहीं होगा. इस समान में उम्र भर की कमाई लगाई है और रोते हुए पीड़िता को झांसे में ले लिया.

पीड़िता भी उसकी बातों में आ गई और उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गई. विहान ने पीड़िता की एक व्यक्ति से बात कराई, जिसे उसने अपना वकील बताया था. इसी तरह आरोपी ने बेंगलुरु के एक बैंक खाते की जानकारी महिला को दी. पीड़िता ने अलग-अलग तारीखों पर 25 लाख 60 हजार रुपए जमा करा दिए. उसके बाद आरोपी ने महिला से और रुपयों की मांग की.

डालनवाला कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला ने एसपी सिटी से मामले की शिकायत की थी. जिससे आधार पर आरोपी विहान शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

देहरादून: डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में एक शातिर ने शादी के नाम पर तलाकशुदा महिला से लाखों रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित महिला ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला पेशे से इंजीनियर है.

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनसे दूसरी शादी के लिए एक मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था, जहां वो विहान शर्मा नाम के एक व्यक्ति से संपर्क में आई. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ऑडियो कॉलिंग और मैसेज के जरिए बातचीत होनी शुरू हो गई.

पढ़ें- देहरादून: दो दरोगाओं के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर हो सकती है जांच

इस दौरान आरोपी विहान ने महिला को बताया कि उसे मनीला और फिलीपींस टेलीकॉम उपकरण की सप्लाई के लिए साढ़े 13 लाख अमेरिकी डॉलर का ठेका मिला है. 21 दिन के अंदर यह सप्लाई देनी है. विहान ने कहा कि मनीला से दोहा और दोहा से कोझिकोड भारत आने की टिकट बुक कर दी गई है. वहां से लौटने के बाद वह शादी करेगा.

लेकिन 25 दिसंबर को अचानक विहान शर्मा ने महिला को बताया कि मनीला में उसे दस प्रतिशत टैक्स देना है, नहीं तो उसका साढ़े तेरह लाख अमेरिकी डॉलर का सामान पास नहीं होगा. इस समान में उम्र भर की कमाई लगाई है और रोते हुए पीड़िता को झांसे में ले लिया.

पीड़िता भी उसकी बातों में आ गई और उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गई. विहान ने पीड़िता की एक व्यक्ति से बात कराई, जिसे उसने अपना वकील बताया था. इसी तरह आरोपी ने बेंगलुरु के एक बैंक खाते की जानकारी महिला को दी. पीड़िता ने अलग-अलग तारीखों पर 25 लाख 60 हजार रुपए जमा करा दिए. उसके बाद आरोपी ने महिला से और रुपयों की मांग की.

डालनवाला कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला ने एसपी सिटी से मामले की शिकायत की थी. जिससे आधार पर आरोपी विहान शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.