ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अब तक 2,433 प्रत्याशियों की हुई जमानत जब्त, BJP-कांग्रेस भी नहीं रहे पीछे - Uttarakhand assembly elections Security deposit in Election

चुनाव में जमानत जब्त उस स्थिति में होती है, जब कोई उम्मीदवार कुल वैध मतों का 1/6 हिस्सा प्राप्त करने में नाकाम रहता है. उत्तराखंड में सत्तासीन दोनों ही दलों के आज तक कई प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. साल 2002 से लेकर अब तक राज्य में हुए चुनावों की बात करें तो अब तक बीजेपी के 22 और कांग्रेस के 26 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. वहीं, राज्य में अब तक हुए चुनावों में 2,433 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है.

2433-candidates-forfeited-their-deposits-in-four-assembly-elections-in-uttarakhand
उत्तराखंड के चार विस. चुनावों में 2, 433 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 6:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव बेहद नजदीक हैं. लिहाजा चुनावी तैयारियों में प्रत्याशियों के साथ ही राजनीतिक दल भी जुट गए हैं. यूं तो प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी सत्ता पर काबिज होते रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी सीटों पर इन दोनों का ही पूरी तरह से वर्चस्व रहा हो. स्थिति यह है कि चुनाव में इन दलों के प्रत्याशियों की भी कई बार जमानत जब्त हुई है.

राज्य में भले ही कांग्रेस और भाजपा का वर्चस्व राजनीतिक रूप से दिखाई देता रहा हो, लेकिन कई सीटें ऐसी हैं जहां यह दोनों पार्टियां भी फिसड्डी साबित हुई हैं. रिकॉर्ड बताते हैं कि कुछ सीटों पर तो इन दोनों दलों के प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाये. राज्य स्थापना के बाद हुए तमाम विधानसभा चुनाव में चुनाव परिणाम कुछ यही इशारा कर रहे हैं. सबसे पहले जानिए की साल 2002 से 2017 तक हुए 4 विधानसभा चुनाव में परिणाम क्या रहे.

साल 2002 से 2017 तक हुए 4 विधानसभा चुनाव में परिणाम

2433-candidates-forfeited-their-deposits-in-four-assembly-elections-in-uttarakhand
उत्तराखंड के चार विस. चुनावों में 2, 433 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त

साल 2007 में क्या रहे आंकड़े

2433-candidates-forfeited-their-deposits-in-four-assembly-elections-in-uttarakhand
जमानत जब्त होने के आंकड़े

साल 2012 के आंकड़े

2433-candidates-forfeited-their-deposits-in-four-assembly-elections-in-uttarakhand
2012 में भी हुई थी जमानत जब्त

साल 2017 में सुधरी भाजपा की स्थिति

2433-candidates-forfeited-their-deposits-in-four-assembly-elections-in-uttarakhand
2017 में बीजेपी ने सुधारा रिकॉर्ड.
विधानसभा सीटों पर खराब परफॉर्मेंस को लेकर भाजपा कहती है कि पार्टी के प्रत्याशियों ने हमेशा अच्छी परफॉर्मेंस दी है. कभी भी उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त नहीं हुई. 2017 के लिहाज से तो यह बात सही है, लेकिन पिछले तीन चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी भी कई सीटों पर जमानत जब्त करवा चुके हैं. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने स्थिति को बेहतर किया है. अब भाजपा 2022 में भी कुछ इसी तरह करना चाहती है.

पढ़ें- बीजेपी में भी ALL IS NOT WELL, काऊ के इस बयान से मची हलचल


राज्य में पहले विधानसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के ज्यादा प्रत्याशी ऐसे रहे हैं जो अपनी जमानत जब्त करवाते रहे हैं. कांग्रेस मानती है कि 2022 में वह बेहतर प्रदर्शन करेगी. आने वाले चुनाव में भाजपा की खराब नीतियों और भ्रष्टाचार के साथ बेरोजगारी जैसे मुद्दे भाजपा की स्थिति को खराब कर देंगे. जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.

पढ़ें-BJP में रहते हुए भी कांग्रेस को यादों में संजोए थे यशपाल आर्य, सामने आई सच्चाई!

क्या होती है जमानत राशि: चुनाव में जमानत जब्त उस स्थिति में होती हैं जब कोई उम्मीदवार कुल वैध मतों का 1/6 हिस्सा प्राप्त करने में नाकाम रहता है. ऐसी स्थिति में उम्मीदवार के द्वारा चुनाव आयोग के पास जमा की गयी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है. ‘संसदीय निर्वाचन क्षेत्र’ के लिए चुनाव लड़ने के लिए 25 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए 10 हजार रुपये की राशि जमा करनी होती है. जमानत जब्त होने पर ये धनराशि भी जब्त हो जाती है.

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव बेहद नजदीक हैं. लिहाजा चुनावी तैयारियों में प्रत्याशियों के साथ ही राजनीतिक दल भी जुट गए हैं. यूं तो प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी सत्ता पर काबिज होते रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी सीटों पर इन दोनों का ही पूरी तरह से वर्चस्व रहा हो. स्थिति यह है कि चुनाव में इन दलों के प्रत्याशियों की भी कई बार जमानत जब्त हुई है.

राज्य में भले ही कांग्रेस और भाजपा का वर्चस्व राजनीतिक रूप से दिखाई देता रहा हो, लेकिन कई सीटें ऐसी हैं जहां यह दोनों पार्टियां भी फिसड्डी साबित हुई हैं. रिकॉर्ड बताते हैं कि कुछ सीटों पर तो इन दोनों दलों के प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाये. राज्य स्थापना के बाद हुए तमाम विधानसभा चुनाव में चुनाव परिणाम कुछ यही इशारा कर रहे हैं. सबसे पहले जानिए की साल 2002 से 2017 तक हुए 4 विधानसभा चुनाव में परिणाम क्या रहे.

साल 2002 से 2017 तक हुए 4 विधानसभा चुनाव में परिणाम

2433-candidates-forfeited-their-deposits-in-four-assembly-elections-in-uttarakhand
उत्तराखंड के चार विस. चुनावों में 2, 433 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त

साल 2007 में क्या रहे आंकड़े

2433-candidates-forfeited-their-deposits-in-four-assembly-elections-in-uttarakhand
जमानत जब्त होने के आंकड़े

साल 2012 के आंकड़े

2433-candidates-forfeited-their-deposits-in-four-assembly-elections-in-uttarakhand
2012 में भी हुई थी जमानत जब्त

साल 2017 में सुधरी भाजपा की स्थिति

2433-candidates-forfeited-their-deposits-in-four-assembly-elections-in-uttarakhand
2017 में बीजेपी ने सुधारा रिकॉर्ड.
विधानसभा सीटों पर खराब परफॉर्मेंस को लेकर भाजपा कहती है कि पार्टी के प्रत्याशियों ने हमेशा अच्छी परफॉर्मेंस दी है. कभी भी उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त नहीं हुई. 2017 के लिहाज से तो यह बात सही है, लेकिन पिछले तीन चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी भी कई सीटों पर जमानत जब्त करवा चुके हैं. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने स्थिति को बेहतर किया है. अब भाजपा 2022 में भी कुछ इसी तरह करना चाहती है.

पढ़ें- बीजेपी में भी ALL IS NOT WELL, काऊ के इस बयान से मची हलचल


राज्य में पहले विधानसभा चुनाव को छोड़ दिया जाए तो भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के ज्यादा प्रत्याशी ऐसे रहे हैं जो अपनी जमानत जब्त करवाते रहे हैं. कांग्रेस मानती है कि 2022 में वह बेहतर प्रदर्शन करेगी. आने वाले चुनाव में भाजपा की खराब नीतियों और भ्रष्टाचार के साथ बेरोजगारी जैसे मुद्दे भाजपा की स्थिति को खराब कर देंगे. जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.

पढ़ें-BJP में रहते हुए भी कांग्रेस को यादों में संजोए थे यशपाल आर्य, सामने आई सच्चाई!

क्या होती है जमानत राशि: चुनाव में जमानत जब्त उस स्थिति में होती हैं जब कोई उम्मीदवार कुल वैध मतों का 1/6 हिस्सा प्राप्त करने में नाकाम रहता है. ऐसी स्थिति में उम्मीदवार के द्वारा चुनाव आयोग के पास जमा की गयी जमानत राशि जब्त कर ली जाती है. ‘संसदीय निर्वाचन क्षेत्र’ के लिए चुनाव लड़ने के लिए 25 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए 10 हजार रुपये की राशि जमा करनी होती है. जमानत जब्त होने पर ये धनराशि भी जब्त हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.