ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में राफ्टिंग पर कोरोना संकट, 25 कैम्पिंग गाइड कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 7:42 PM IST

ऋषिकेश में राफ्टिंग कैम्पिंग करवाने वाले 25 गाइड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रैंडम सैंपलिंग के जरिए की गई जांच में 25 गाइड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कल 15 गाइडों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आज 9 और गाइड कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

corona
कोरोना पॉजिटिव

ऋषिकेश: ऋषिकेश में राफ्टिंग करने आने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. यहां राफ्टिंग कैम्पिंग करवाने वाले 25 गाइड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. राफ्टिंग कैम्पिंग में कुल मिलाकर 700 गाइड कार्य करते हैं.

ऋषिकेश के 25 राफ्टिंग गाइड हुए कोरोना पॉजिटिव.

दरअसल, एक माह पहले सरकार ने अनलॉक में साहसिक खेल गतिविधियों को छूट दी, जिसमें तीर्थनगरी ऋषिकेश क्षेत्र के कौड़ियाला-मुनिकीरेती राफ्टिंग जोन में भी व्हाइट वाटर राफ्टिंग को सशर्त हरी झंडी दी गई. राफ्टिंग शुरू होते ही आसपास के राज्यों से भारी तादाद में पर्यटक भी लुत्फ उठाने के लिए पहुंचने लगे. इसके साथ ही कैम्पिंग भी शुरू हुआ. एक माह में ही यह व्यवसाय काफी हद तक पटरी पर आता दिखाई दे रहा है, लेकिन राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े करीब 25 गाइड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन भी अब पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है.

टिहरी की डीएम ईवा आशीष ने स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों को आदेश जारी कर राफ्टिंग कैम्पिंग कारोबार से जुड़े तकरीबन 700 लोगों का कोविड-19 टेस्ट करने का निर्देश दिया है, जिसकी पुष्टि नरेंद्र नगर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश जोशी ने की है. टेस्टिंग में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ऐसे में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में कोरोना की पुष्टि बड़े पैमाने पर होती है तो सीधे तौर पर यह व्यवसाय प्रभावित होगा और कहीं न कहीं इससे जुड़े लोगों के सामने एक बार फिर से रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो सकता है.

पढ़ें: पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण से पूर्व सैनिक की आर्मी हॉस्पिटल में मौत

राफ्टिंग-कैम्पिंग यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार को अत्याधिक भीड़ रहती है. इन 2 दिनों में कोरोना जांच की वजह से उनके लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं.

तीर्थनगरी में राफ्टिंग पर कोरोना संकट, 25 कैम्पिंग गाइड कोरोना पॉजिटिव

ऋषिकेश: ऋषिकेश में राफ्टिंग करने आने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. यहां राफ्टिंग कैम्पिंग करवाने वाले 25 गाइड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. राफ्टिंग कैम्पिंग में कुल मिलाकर 700 गाइड कार्य करते हैं.

ऋषिकेश के 25 राफ्टिंग गाइड हुए कोरोना पॉजिटिव.

दरअसल, एक माह पहले सरकार ने अनलॉक में साहसिक खेल गतिविधियों को छूट दी, जिसमें तीर्थनगरी ऋषिकेश क्षेत्र के कौड़ियाला-मुनिकीरेती राफ्टिंग जोन में भी व्हाइट वाटर राफ्टिंग को सशर्त हरी झंडी दी गई. राफ्टिंग शुरू होते ही आसपास के राज्यों से भारी तादाद में पर्यटक भी लुत्फ उठाने के लिए पहुंचने लगे. इसके साथ ही कैम्पिंग भी शुरू हुआ. एक माह में ही यह व्यवसाय काफी हद तक पटरी पर आता दिखाई दे रहा है, लेकिन राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े करीब 25 गाइड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन भी अब पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है.

टिहरी की डीएम ईवा आशीष ने स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों को आदेश जारी कर राफ्टिंग कैम्पिंग कारोबार से जुड़े तकरीबन 700 लोगों का कोविड-19 टेस्ट करने का निर्देश दिया है, जिसकी पुष्टि नरेंद्र नगर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश जोशी ने की है. टेस्टिंग में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ऐसे में इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में कोरोना की पुष्टि बड़े पैमाने पर होती है तो सीधे तौर पर यह व्यवसाय प्रभावित होगा और कहीं न कहीं इससे जुड़े लोगों के सामने एक बार फिर से रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो सकता है.

पढ़ें: पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण से पूर्व सैनिक की आर्मी हॉस्पिटल में मौत

राफ्टिंग-कैम्पिंग यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार को अत्याधिक भीड़ रहती है. इन 2 दिनों में कोरोना जांच की वजह से उनके लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं.

Last Updated : Oct 30, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.