ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 100 के पार, आज 24 नए मरीज सामने आए - उत्तराखंड कोरोना लेटेस्ट अपडेट

कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है. देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की फिर से कोरोना को लेकर अलर्ट हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना तेज से पैर पसारने लगा है. उत्तराखंड के अंदर बीते 24 घंटे में कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं. वहीं मंगवालर को प्रदेश में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए थे. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है, जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना को बढ़ते मामले को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की.

corona
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का शतक.

बुधवार पांच अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 24 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 मरीज भी स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो उनकी संख्या 101 पहुंच गई है.
पढ़ें- Hemkund Sahib: 20 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट

कोरोना के 24 नए मरीज 6 जिलों से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा देहरादून में 14, नैनीताल में तीन, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा में दो, पौड़ी में दो के साथ ही हरिद्वार जिले में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसी क्रम में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की बात करे तो सबसे अधिक देहरादून जिले में 72, नैनीताल में 10, हरिद्वार में 8, पैड़ी में 4, उधामसिंह नगर, में दो, उत्तरकाशी जिले में दो, अल्मोड़ा जिले में दो और रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना का एक मरीज एक्टिव है.

दरअसल, इसी महीने यानी 22 अप्रैल से चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. बहरहाल, अभी राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए चारधाम यात्रा के लिए कोई एसओपी जारी नहीं की है, लेकिन जल्द ही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार जल्द ही एसओपी भी जारी करने जा रही है, जिसमें कोरोना से बचाव को लेकर तमाम जरूरी गाइडलाइन जारी किए जाएंगे.
पढ़ें- जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का ऐलान, मांगें पूरी नहीं हुई तो 27 अप्रैल को बदरीनाथ हाईवे करेंगे जाम

दून मेडिकल कॉलेज में हुई समीक्षा बैठक: वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देहरादून जिले की राजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक खजानदास दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कोरोना वैक्सीन, आईसीयू, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि आवश्यक संसाधनों की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने इलाज के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को कम से कम 15 दिन की दवाइयां देने, जेनेरिक दवाइयां प्रिसक्राइब करने, भवन परिसर में जन सुविधाओं का सही रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर एक डॉक्टर अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एक दूसरे के साथ संबंध स्थापित करते हुए सेवा भाव से कार्य करें. उन्होंने कहा कि दून अस्पताल में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना उपचार कराने आते हैं. इतना ही नहीं कोविड काल में जब चारों ओर वायरस का प्रकोप था, तब दून अस्पताल के डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई. ऐसे में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इसलिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि मौसम में परिवर्तन के कारण सर्दी, जुखाम बुखार के मामले बढ़ गए हैं. कोरोना को देखते हुए सैंपल इनकी बढ़ाई गई है और कुछ कोरोना के केस भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोरोना के मरीज बढ़ते हैं तो अस्पताल की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से आयुष्मान भवन के एक वार्ड में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है.

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना तेज से पैर पसारने लगा है. उत्तराखंड के अंदर बीते 24 घंटे में कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं. वहीं मंगवालर को प्रदेश में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए थे. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है, जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना को बढ़ते मामले को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की.

corona
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का शतक.

बुधवार पांच अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 24 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 मरीज भी स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो उनकी संख्या 101 पहुंच गई है.
पढ़ें- Hemkund Sahib: 20 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट

कोरोना के 24 नए मरीज 6 जिलों से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा देहरादून में 14, नैनीताल में तीन, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा में दो, पौड़ी में दो के साथ ही हरिद्वार जिले में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसी क्रम में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की बात करे तो सबसे अधिक देहरादून जिले में 72, नैनीताल में 10, हरिद्वार में 8, पैड़ी में 4, उधामसिंह नगर, में दो, उत्तरकाशी जिले में दो, अल्मोड़ा जिले में दो और रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना का एक मरीज एक्टिव है.

दरअसल, इसी महीने यानी 22 अप्रैल से चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. बहरहाल, अभी राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए चारधाम यात्रा के लिए कोई एसओपी जारी नहीं की है, लेकिन जल्द ही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार जल्द ही एसओपी भी जारी करने जा रही है, जिसमें कोरोना से बचाव को लेकर तमाम जरूरी गाइडलाइन जारी किए जाएंगे.
पढ़ें- जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का ऐलान, मांगें पूरी नहीं हुई तो 27 अप्रैल को बदरीनाथ हाईवे करेंगे जाम

दून मेडिकल कॉलेज में हुई समीक्षा बैठक: वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देहरादून जिले की राजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक खजानदास दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कोरोना वैक्सीन, आईसीयू, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि आवश्यक संसाधनों की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने इलाज के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को कम से कम 15 दिन की दवाइयां देने, जेनेरिक दवाइयां प्रिसक्राइब करने, भवन परिसर में जन सुविधाओं का सही रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर एक डॉक्टर अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए एक दूसरे के साथ संबंध स्थापित करते हुए सेवा भाव से कार्य करें. उन्होंने कहा कि दून अस्पताल में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना उपचार कराने आते हैं. इतना ही नहीं कोविड काल में जब चारों ओर वायरस का प्रकोप था, तब दून अस्पताल के डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई. ऐसे में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इसलिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि मौसम में परिवर्तन के कारण सर्दी, जुखाम बुखार के मामले बढ़ गए हैं. कोरोना को देखते हुए सैंपल इनकी बढ़ाई गई है और कुछ कोरोना के केस भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोरोना के मरीज बढ़ते हैं तो अस्पताल की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से आयुष्मान भवन के एक वार्ड में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.