देहरादून: प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 से बढ़कर 40 हो गई है. जबकि 9 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आज देहरादून में 2 मरीजों मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि नैनीताल जिले में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. वहीं, आज लैब से 199 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक 2420 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
बता दें, आज उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के कुल 227 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए हैं, जिसमें अल्मोड़ा से 4, चमोली से 3, देहरादून से 72, हरिद्वार से 63, नैनीताल से 4, पौड़ी गढ़वाल से 1, टिहरी गढ़वाल से 27, उधम सिंह नगर से 49 और उत्तरकाशी जिले से 4 सैंपल लैब भेजे गए है. वहीं, कुल 371 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
वहीं, स्वास्थ विभाग के मुताबिक कुल 63313 लोगों को होम क्वारंटाइन में और 1848 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. अब तक समूचे प्रदेश से 2831 कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट लैब भेजी जा चुकी है.