देहरादून: प्रदेश के युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे की ओर से आज तपोवन स्थित नवोदय विद्यालय में सभी जिलों के युवक एवं महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद किया गया. इस दौरान विभागीय मंत्री की ओर से प्रदेश के प्रत्येक युवक और महिला मंगल दलों की समस्याओं को सुनते हुए सभी दलों के खातों में जल्द से जल्द 14,268 की धनराशि भेजे जाने का ऐलान किया गया. इसके लिए विभागीय बजट से 22 सौ करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी.
गौरतलब है कि प्रदेश में वर्तमान में कार्यरत 5,627 युवक मंगल दल और 5,898 महिला मंगल दलों में से कुछ को ही अब तक महज प्रति दल 4,000 रुपए की धनराशि ही मिला करती थी. विभागीय मंत्री के ऐलान के बाद प्रदेश के प्रत्येक युवक एवं महिला मंगल दलों के खातों में 14,268 रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड विस का मॉनसून सत्र: सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित, पहले दिन लाया गया शोक प्रस्ताव
इसके साथ ही कोरोना काल में प्रदेश के युवक एवं महिला दलों की ओर से किए गए कार्यों को देखते हुए मुख्यमंत्री की ओर से भी प्रदेश के प्रत्येक युवा एवं महिला दलों के खातों में अगले छह माह तक 2,000 रुपए की धनराशि भेजे जाने का ऐलान किया जा चुका है. ऐसे में 14,268 रुपए की धनराशि के अलावा 2,000 रुपए की अतिरिक्त धनराशि भी प्रत्येक युवक एवं महिला मंगल दलों के खातों में अगले छह माह तक भेजी जाएगी.