देहरादून: देशभर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस हल्ला बोलने जा रही है. एआईसीसी के आह्वान पर 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली (Congress rally against inflation) होने जा रही है. ये रैली दिल्ली के रामलीला मैदान (Congress rally at Ramlila Maidan in Delhi) में आयोजित की जाएगी. इस महारैली को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बैठक में दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर रणनीति तैयार की गई.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में महारैली को लेकर की गई बैठक(Meeting at Congress state headquarters regarding Maharally) में कांग्रेस पार्टी के जिला, शहर अध्यक्षों, अनुषांगिक संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम विधायक भी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा महारैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में दिल्ली कूच करने का आह्वान किया गया है.
पढे़ं-विधायक जी को अपने क्षेत्र की दुर्दशा का तब पता चला, जब खुद हलक में अटकी जान, देखें VIDEO
बैठक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने कहा महंगाई के खिलाफ दिल्ली गूंजने और भारत दहाड़ने जा रहा है. उन्होंने कहा जनता पर महंगाई के बोझ डालने वाली सरकार के खिलाफ लाखों कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली जाकर हल्ला बोलने जा रहे हैं. हरीश रावत का कहना है कि इसमें सभी राज्यों के सक्रिय कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे. उन्हें उम्मीद है कि तीन से चार राज्यों से ही कम से कम पांच लाख कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ महारैली में भाग लेंगे. इनमें से करीब बीस हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्तराखंड से भाग लेंगे.
पढे़ं- स्कूल जाने के लिए यहां बच्चे रोज खेलते हैं मौत का खेल, बांस बल्ली के सहारे चल रही जिंदगानी
वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने आम आदमी की आवश्यकता की वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर जनता की कमर तोड़ दी है. ऐसे में गरीब आदमी को दो जून की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.