ETV Bharat / state

मसूरी पब्लिक स्कूल छात्र नेपाल में आयोजित रोलर बास्केटबॉल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में करेंगे प्रतिभाग - International Championship in Nepal

मसूरी पब्लिक स्कूल के 20 छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की इंडो-नेपाल रोलर बास्केटबॉल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2021 में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य अमित जुगरान ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है. स्कूल का प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के साथ खेल को लेकर बढ़ावा दिया जाए.

Roller Basketball International Championship
मसूरी पब्लिक स्कूल
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:16 PM IST

मसूरी: पब्लिक स्कूल मसूरी के 20 छात्र नेपाल में आयोजित होने वाली इंडो-नेपाल रोलर बास्केटबॉल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2021 (Indo-Nepal Roller Basketball International Championship 2021) में प्रतिभाग करेंगे. यह प्रतियोगिता रोलर बास्केटबॉल फेडरेशन नेपाल (Roller Football Federation Nepal) की ओर से आयोजित की जा रही है. इसकी जानकारी मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अमित जुगरान (Principal Amit Jugran) ने दी है. उन्होंने पत्रकारों में बताया कि नेपाल में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 से 28 नवंबर को दशरथ स्टेडियम काठमांडू (Dashrath Stadium Kathmandu) में आयोजित की जायेगी.

अमित जुगरान ने बताया कि मसूरी पब्लिक स्कूल से 20 छात्रों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिये चयनित किया जाना मसूरी और स्कूल के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब हम खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं और मसूरी के खिलाड़ी जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

मसूरी पब्लिक स्कूल के 20 छात्र जा रहे नेपाल.

उन्होंने कहा कि 2 साल के कोरोना काल में बच्चे मोबाइल फोन और टीवी में व्यस्त रहे, जिससे उनकी पढ़ने और लिखने की क्षमता कम हो गई थी. ऐसे में सभी स्कूल द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि छात्र-छात्राओं को पूर्व की तरह पढ़ने और लिखने की आदत डाली जाए और खेलों को लेकर भी जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है, जिससे की बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से भी विकास हो सके.

पढ़ें- धामी कैबिनेट संशोधित खेल नीति पर लगा सकती है मुहर, बढ़ेगा खिलाड़ियों का मनोबल, लाएंगे अधिक मेडल

अमित जुगरान ने कहा कि एक समय पर पहाड़ों की रानी मसूरी में स्केटिंग का जबरदस्त उत्साह था. बच्चों से लेकर बुजुर्ग इस विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते थे लेकिन समय के साथ यह खेल मसूरी से लुप्त होता चला गया. वहीं, मसूरी में खेल मैदान की भी बहुत बड़ी कमी है. ऐसे में रोलर स्केटिंग को दोबारा जीवित करने के लिये उनके द्वारा उनकी टीम के साथ मसूरी में मसूरी पब्लिक स्कूल में 27 व 28 अक्टूबर को ऑल इंडिया चैंपियनशिप रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल का आयोजन किया गया था, जिसमें 6 राज्यों ने भाग किया था. यह एसोसिएशन एमएचआर फेडरेशन ऑफ रोलर बास्केटबॉल द्वारा मान्यता प्राप्त है.

मसूरी: पब्लिक स्कूल मसूरी के 20 छात्र नेपाल में आयोजित होने वाली इंडो-नेपाल रोलर बास्केटबॉल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2021 (Indo-Nepal Roller Basketball International Championship 2021) में प्रतिभाग करेंगे. यह प्रतियोगिता रोलर बास्केटबॉल फेडरेशन नेपाल (Roller Football Federation Nepal) की ओर से आयोजित की जा रही है. इसकी जानकारी मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अमित जुगरान (Principal Amit Jugran) ने दी है. उन्होंने पत्रकारों में बताया कि नेपाल में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 से 28 नवंबर को दशरथ स्टेडियम काठमांडू (Dashrath Stadium Kathmandu) में आयोजित की जायेगी.

अमित जुगरान ने बताया कि मसूरी पब्लिक स्कूल से 20 छात्रों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिये चयनित किया जाना मसूरी और स्कूल के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब हम खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं और मसूरी के खिलाड़ी जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

मसूरी पब्लिक स्कूल के 20 छात्र जा रहे नेपाल.

उन्होंने कहा कि 2 साल के कोरोना काल में बच्चे मोबाइल फोन और टीवी में व्यस्त रहे, जिससे उनकी पढ़ने और लिखने की क्षमता कम हो गई थी. ऐसे में सभी स्कूल द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि छात्र-छात्राओं को पूर्व की तरह पढ़ने और लिखने की आदत डाली जाए और खेलों को लेकर भी जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है, जिससे की बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से भी विकास हो सके.

पढ़ें- धामी कैबिनेट संशोधित खेल नीति पर लगा सकती है मुहर, बढ़ेगा खिलाड़ियों का मनोबल, लाएंगे अधिक मेडल

अमित जुगरान ने कहा कि एक समय पर पहाड़ों की रानी मसूरी में स्केटिंग का जबरदस्त उत्साह था. बच्चों से लेकर बुजुर्ग इस विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते थे लेकिन समय के साथ यह खेल मसूरी से लुप्त होता चला गया. वहीं, मसूरी में खेल मैदान की भी बहुत बड़ी कमी है. ऐसे में रोलर स्केटिंग को दोबारा जीवित करने के लिये उनके द्वारा उनकी टीम के साथ मसूरी में मसूरी पब्लिक स्कूल में 27 व 28 अक्टूबर को ऑल इंडिया चैंपियनशिप रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल का आयोजन किया गया था, जिसमें 6 राज्यों ने भाग किया था. यह एसोसिएशन एमएचआर फेडरेशन ऑफ रोलर बास्केटबॉल द्वारा मान्यता प्राप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.