ETV Bharat / state

एक दिन का होगा उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, 20 विधेयक होंगे पेश

23 सितंबर को उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र होगा. जिसमें 20 विधेयक सरकार की तरफ से सदन में पेश किए जाएंगे.

monsoon session
उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:06 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच रविवार विधानसभा में विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में हुई. जिसमें तय हुआ कि मॉनसून सत्र एक दिन का चलेगा और इसमें विपक्ष पूरा सहयोग करेगा.

पेश होंगे 20 विधेयक

आगामी 23 सितंबर से शुरू होने जा रहा मॉनसून सत्र को लेकर रविवार को विधानसभा में विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई. जिसमें सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक और विपक्ष से उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा शामिल हुए. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक फैसला लिया गया कि एक दिन का मॉनसून सत्र आयोजित किया जाएगा. जिसमें 18 से 20 विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे.

एक दिन का होगा उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र

मॉनसून सत्र में विपक्ष करेगा सहयोग

विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा की बैठक में तय हुआ कि कोरोना की चुनौती को देखते हुए विपक्ष सत्र में पूरा सहयोग करेगा. इस दौरान विपक्ष की 4 विषयों पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएगा, जो बेरोजगारी, कोविड-19 आपदा, महंगाई और लॉ एंड आर्डर से जुड़ा होगा. वहीं संसदीय कार्य मंत्री ने इस मुश्किल की घड़ी में सहयोग करने के लिए विपक्ष का शुक्रिया अदा किया. मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष द्वारा स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सहयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

सत्र से जुड़े दो अहम लोग कोरोना पॉजिटिव

मॉनसून सत्र में अहम भूमिका निभाने वाले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कोरोना पॉजिटिव हैं और इन दोनों लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है.

देहरादून: कोरोना संकट के बीच रविवार विधानसभा में विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में हुई. जिसमें तय हुआ कि मॉनसून सत्र एक दिन का चलेगा और इसमें विपक्ष पूरा सहयोग करेगा.

पेश होंगे 20 विधेयक

आगामी 23 सितंबर से शुरू होने जा रहा मॉनसून सत्र को लेकर रविवार को विधानसभा में विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई. जिसमें सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक और विपक्ष से उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा शामिल हुए. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक फैसला लिया गया कि एक दिन का मॉनसून सत्र आयोजित किया जाएगा. जिसमें 18 से 20 विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे.

एक दिन का होगा उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र

मॉनसून सत्र में विपक्ष करेगा सहयोग

विधानमंडल दल और कार्यमंत्रणा की बैठक में तय हुआ कि कोरोना की चुनौती को देखते हुए विपक्ष सत्र में पूरा सहयोग करेगा. इस दौरान विपक्ष की 4 विषयों पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएगा, जो बेरोजगारी, कोविड-19 आपदा, महंगाई और लॉ एंड आर्डर से जुड़ा होगा. वहीं संसदीय कार्य मंत्री ने इस मुश्किल की घड़ी में सहयोग करने के लिए विपक्ष का शुक्रिया अदा किया. मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष द्वारा स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सहयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

सत्र से जुड़े दो अहम लोग कोरोना पॉजिटिव

मॉनसून सत्र में अहम भूमिका निभाने वाले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कोरोना पॉजिटिव हैं और इन दोनों लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.