ऋषिकेश : रायवाला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लघंन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 188,269,270 आईपीसी तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 एवं महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.
कोविड-19 से सुरक्षा के तहत देहरादून जिले के सप्तऋषि बैरियर पर रायवाला आने जाने वाले सभी लोगों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. इसी दौरान दो लोग अपनी पहचान छुपाते हुए और चोरी छिपे देहरादून जिले के रायवाला में प्रवेश कर गए. पुलिस को कोविड-19 के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गाजियाबाद निवासी विवेक शर्मा पुत्र श्री रामगोपाल शर्मा एवं सुनील भदौरिया पुत्र योगेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने अपनी उपस्थिति छिपाते हुए अवैध रूप से जिले की सीमा में प्रवेश किया है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती, परिवार के पांच सदस्य भी भर्ती
बता दें कि कोविड-19 के तहत वर्तमान में देहरादून क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों से आवागमन को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.